/newsnation/media/media_files/2025/03/13/E1t1UYY6x3ebrVvjLh29.jpg)
holi festival Photograph: (social media)
Holi 2025: पूरे देश में 14 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा. इस दौरान होली को लेकर कई अलग-अलग बयानों पर काफी विवाद हुआ. अब होली को लेकर जारी हैदराबाद पुलिस की गाइडलाइन को लेकर विरोध शुरू हो गया है. इस दौरान हैदराबाद पुलिस ने होली पर रोक लगाई हैं. इसके लिए पुलिस की ओर से बाकायदा एक नोटिफिकेशन को जारी किया गया. अगर किसी पर बिना उसकी इच्छा के रंग डाला गया, तो ऐसा करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
रंग या रंगीन पानी फेंकने पर रोक
हैदराबाद में दोपहिया या दूसरी गाड़ियां सड़कों या पब्लिक प्लेस पर ग्रुप में नहीं चलेंगी. इससे किसी तरह की शांति भंग नहीं होगी. इसके साथ बिना अनुमति के किसी शख्स, स्थान या वाहन पर रंग या रंगीन पानी फेंकने पर रोक लगाई गई है. ये आदेश 13 मार्च की शाम 6 बजे से 15 मार्च की सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहने वाले हैं. इसके साथ 14 मार्च को सबुह छह बजे से शाम 6 बजे तक शराब की दुकानें और बार को भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.
भाजपा ने कसा तंज
भारतीय जनता पार्टी ने इसे लेकर तेलंगाना सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा विधायक राजा सिंह ने इसे तुगलकी फरमान बताया है. उन्होंने रेवंत रेड्डी को निजाम कहा है. उन्होंने कहा,'निजाम अपने दौर में हिंदुओं को परेशान करते थे. रेवंत रेड्डी भी निजाम की तरह ही व्यवहार कर रहे हैं.' राजा सिंह के अनुसार,'मैं सीएम और पुलिस अधिकारियों से पूछताछ कि रमजान के 30 दिनों के दौरान लोग किस तरह से बाइक और रात के वक्त समूहों में घूमते हैं, क्या यह तेलंगाना के नौवें निजाम रेवंत रेड्डी और पुलिस अफसरों को दिखाई नहीं देता? इन 30 दिनों के दौरान हैदराबाद में कितना उपद्रव होता है?'
हिंदू विरोधी सरकार है: राजा सिंह
तेलंगाना सरकार पर राजा सिंह ने एक विशेष समुदाय का गुलाम होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह हिंदू विरोधी सरकार है. राजा सिंह ने कहा कि हिंदुओं पर रोक लगाने के बजाय, सरकार मुसलमानों से होली के दौरान एक दिन के लिए सड़क से दूर रहने की अपील कर सकती थी.