/newsnation/media/media_files/2025/03/12/N8NgtmhnXCtXN2IfqAYj.jpg)
Osmania University
हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी के न्यू गोदावरी हॉस्टर के खाने में ब्लेड मिला है. ब्लेड मिलने के वजह छात्रों में रोष है. गुस्साए छात्रों ने सब्जी के बर्तन और प्लेट को यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर रख दिया है और उसका विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें, घटना मंगलवार रात की है.
छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए. उन्होंने कहा कि यूनिविर्सिटी ने उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया है. छात्रों ने कुलपति प्रो. एम कुमार और चीफ वार्डन सहित यूनिवर्सिटी अधिकारियों से तत्काल रूप से कार्रवाई करने की मांग की है.
Osmania University students staged protest on campus late Tuesday evening after a blade was allegedly found in a curry served to a student in Hostel
— Jalaj Kumar Mishra (@_jalajmishra) March 12, 2025
some students even claiming to have found worms and insects in their meals. students demands for VC intervention in these concerns pic.twitter.com/PYaBzuXK5I
दो दिन पहले गोभी की सब्जी में मिला था कीड़ा
छात्रों का कहना है कि पहले भी खाने में कई बार कीड़े और कांच के टुकड़े मिले हैं. दो दिन पहले ही गोभी की सब्जी बनी थी, जिसमें कीड़े मिले थे. हमने इसके खिलाफ शिकायत की पर इसको लेकर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया. छात्रों ने आरोप लगाया कि कर्मचारी मेस की टाइमिंग के अनुसार काम नहीं करते हैं.
इसी वजह से छात्रों को रात का खाना खुद ही परोसना पड़ता है. हॉस्टल मेस में परोसे जाने वाले घटिया खाने के लिए हर महीने 2500 से 3000 रुपये चुकाने होते है. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन से समाधान की मांग की जाती है. बावजूद इसके हमारी समस्या जस की तस बनी हुई है.
यूनिवर्सिटी में पानी की भी कमी
छात्रों ने हॉस्टल में पानी की समस्या पर भी चिंता व्यक्त की है. इस वजह से उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बनी हुई हैं. छात्रों ने कहा कि पानी की आपूर्ति के लिए पानी के टैंकरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये पानी साफ है या नहीं, हमें इसकी भी कोई जानकारी नहीं है. उन्होेंने बताया कि यहां का पानी पीने के बाद छात्र अकसर बीमार पड़ जाते हैं. छात्रों ने मांग की है कि पानी के टैंकरों की जगह बोरवेल का इस्तेमाल किया जाए.