Advertisment

India-Pakistan में अगर हो गया युद्ध तो क्या होगा परिणाम? बस इतनी मिनट में निपट जाएगी लड़ाई

भारत और पाकिस्तान में जम्मू-कश्मीर को लेकर हमेशा तनातनी बनी रहती है, जबकि भारत ये साफ कर चुका है कि कश्मीर हमारा अभिन्न अंग हैं. ऐसे में दोनों मुल्कों के बीच खींचतान कई बार युद्द तक भी पहुंच चुकी है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
India-Pakistan War

India-Pakistan War

India-Pakistan War: भारत और पाकिस्तान में युद्ध की हमेशा संभावनाएं बनी रहती हैं. इसका एक मुख्य कारण जम्मू-कश्मीर में बढ़ती पाकिस्तानी घुसपैठ भी है. क्योंकि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता और जम्मू-कश्मीर में अशांति पैदा करने का कोई मौका नहीं छोड़ता. यही नहीं पाकिस्तान इंटरनेशनल लेवल पर भी भारत को बदनाम करने की भी कोई कसर नहीं छोड़ता. हालांकि भारत की तरफ से यह कई बार क्लियर कर दिया गया है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और यह भारत-पाकिस्तान का द्विपक्षीय मामला है. बावजूद इसके भारत इसको लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का हस्तक्षेप चाहता है. कश्मीर को लेकर दोनों मुल्कों में 1948 से लेकर कारगिल युद्ध तक चार बार लड़ाई हो चुकी है. ऐसे में अगर आज दोनों देशों के बीच युद्ध होता है तो परिणाम कुछ और होंगे. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- अब पतियों की सैलरी पर नहीं रहना पड़ेगा निर्भर, सरकार महिलाओं के लिए लाई गजब की स्कीम

विश्व में ये है भारत की ताकत

  • भारत का ग्लोबल फायर पॉवर रैंक में चौथा स्थान है
  • भारत के सवा 13 लाख जवान सीमा पर तैनात हैं
  • भारत के 21 लाख 43 हजार जवान रिजर्व फोर्स में हैं
  • भारत के पास हर प्रकार के कुल 2102 एयरक्राफ्ट हैं
  • भारत के पास 666 हेलीकॉप्टर हैं
  • भारत के पास 4426 टैंक हैं
  • भारत के पास एसपीजी की संख्या 290 है
  • सबमरीन की बात करें तो भारत में इनकी संख्या 15 है
  • भारत का डिफेंस बजट 51 बिलियन डॉलर से ऊपर है
Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- रक्षा बंधन से पहले सरकार ने बहनों को दिया शानदार तोहफा, अब हर महीने मिलेगी इतनी  रकम

क्या है पाकिस्तान की सैन्य ताकत

  • भारत के विपरीत पाकिस्तान की ग्लोबल फायर रैंक 13 है.
  • इसके साथ पाकिस्तान के पास 6 लाख 20 हजार जवान सैना पर तैनात हैं
  • पाकिस्तान के 5 लाख 15 हजार जवान रिजर्व हैं.
  • पाकिस्तान में हर तरह के एयरक्राफ्ट की कुल संख्या 951 है
  • पाकिस्तान के पास हेलीकॉप्टरों की कुल संख्या 316 है.
  • पाक सेना के पास 2,916 टैंक हैं
  • पाकिस्तान में एसपीजी की संख्या 465 है.
  • सबमरीन की बात करें तो पाकिस्तान में इसकी संख्या 8 है.
  • इसके साथ ही भारत का कुल डिफेंस बजट 7 बिलियन डॉलर है. 
India-Pakistan armies India-Pakistan India Pakistan War India-Pakistan Dispute firing at India Pakistan border india pakistan war in 1965 India-Pakistan comparison
Advertisment
Advertisment