/newsnation/media/media_files/2025/02/28/vM8SLmAOvK9DKijmtgx5.jpg)
हंगामा करते हुए आईआईटी बाबा Photograph: (News Nation)
IIT Baba Controversy: महाकुंभ 2025 से चर्चा में आए IIT बाबा अभय सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनको लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. वे शुक्रवार को इंटरव्यू देने के लिए न्यूज नेशन के स्टूडियो में पहुंचे. इस दौरान उनसे चैंपियन ट्रॉफी के भारत-पाकिस्तान मैच की भविष्यवाणी, उनके जीवन और बाबा बनने से जुड़े कई अहम सवाल पूछे गए. सवाल-जवाब का ये दौर चल रही था कि अचानक IIT बाबा न क्यों भड़क उठे. फिर उन्होंने ऐसा कुछ किया, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी.
जरूर पढ़ें: Pakistan Madrasa Blast: जुम्मे की नमाज के दौरान मदरसे में आत्मघाती धमाका, 5 लोगों की मौत, 20 जख्मी
IIT बाबा ने स्टूडियो में किया हंगामा
आईआईटी बाबा अभय सिंह के हंगामे से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. इस क्लिप में साफ देखा जा सकता है कि आईआईटी बाबा ने किस तरह से स्टूडियो में बवाल मचाया. वीडियो में दिखता है कि जब एक धर्मगुरु ने IIT बाबा का हाथ पकड़ा तो कैसे भड़क जाते हैं. वे उस धर्मगुरु पर गर्म चाय तक फेंक देते हैं. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की. हालांकि बाबा इसके बाद भी शांत नहीं हुए और पहले स्टूडियो के फर्श और फिर बाहर आकर जमीन पर ही बैठ गए.
जरूर पढ़ें: SC ने गुरमीत राम रहीम को दी राहत, खारिज की अस्थाई रिहाइयों को चुनौती देने वाली PIL, दिया ये तर्क
यहां देखें- IIT बाबा के हंगामे का VIDEO
Operation Pakhand: स्टूडियो में आए IIT Baba हंगामे पर क्यों उतर आए? Abhay Singh IITian Baba Exclusive pic.twitter.com/nazD4MFuZH
— News Nation (@NewsNationTV) February 28, 2025
स्टूडियो में क्यों भड़क गए IIT बाबा?
दरअसल, आईआईटी बाबा अभय सिंह इंटरव्यू देने के लिए न्यूज नेशन के स्टूडियो पहुंचे हुए थे. इंटरव्यू चल रही था कि तभी कुछ धर्मगुरु कार्यक्रम में पहुंचे. उनको देखते ही आईआईटी बाबा भड़क गए. इस बीच, एक धर्मगुरु ने उनसे सवाल किया, आप धर्म के प्रचारक हैं, तो आपको डरने की जरूरत क्या है. वहीं, दूसरे धर्मगुरु ने उनको पाखंडी करार दिया और आरोप लगाया कि वो धर्म को बदनाम कर रहे हैं. धर्मगुरुओं के इन्हीं सवालों पर IIT बाबा ने जमकर बवाल किया. उनका ये हंगामा न्यूज नेशन के कैमरे में कैद हो गया.
यहां देखें- हंगामे की पूरी कवरेज LIVE
जरूर पढ़ें: JK News: उधमपुर में चलती बाइक पर गिरी चट्टान, 52 वर्षीय महिला और उसके बेटे की मौत