Weather Forecast Today: दिवाली खत्म होते ही देशभर में मौसम बदलने लगा है. वहीं दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में ठंड की भी शुरुआत हो गई है. हालांकि अभी भी लोगों को दिन में गर्मी का अहसास हो रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने देश के दो राज्यों में अगले दो दिनों तक आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, दक्षिणी राज्य तमिलनाडु और केरल में सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश की संभावना है.
वहीं आने वाले दो तीन दिनों में पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है. जिसका असर उत्तर भारत में देखने को मिलेगा और ठंड का असर भी बढ़ जाएगा. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार और मंगलवार को तमिलनाडु और केरल के साथ पुदुचेरी, माहे, कराईकल, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भी भारी बारिश होने की संभावना है. इससे पहले रविवार को दिल्ली में इस सीजन का पहला कोहरा देखने को मिला. इससे अगले कुछ दिनों तक लोगों को परेशानी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स से रिलीज होने पर बटलर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, लिखा- मेरा और मेरी फैमिली का...
इन राज्यों में तीन दिनों तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, आज से अगले तीन दिनों तक तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे के अलावा उत्तर भारत के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान गरज और चमक के साथ बिजली गिरने के लभी आसार हैं. जबकि तमिलनाडु के कन्याकुमारी, थूथुकुडी, थेनी, तेनकासी, तिरुनेलवेली, शिवगंगई, विरुधुनगर, मदुरै, डिंडीगुल और रामनाथपुरम जिलों में रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. वहीं 5 नवंबर यानी मंगलवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर भारी होने सकती है. जबकि देश के अन्य राज्यों में मौसम साफ बना रहेगा.
ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: सांसों पर भारी पड़ रही दिल्ली की हवा, AQI 500 के पार, आनंद विहार में सबसे बुरे हालात
उत्तर भारत में कब से बढ़ेगी ठंठ?
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत में 15 नवंबर के बाद कोहरा छाने और ठंठ बढ़ने का अनुमान है. इसके साथ ही इस हफ्ते उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है. जिसके चलते हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, यूपी, एमपी, झारखंड और बिहार में 15 से 20 नवंबर के बीच हल्का कोहरा छाया रहेगा. उधर जम्मू कश्मीर पहले से लेह और लद्दाख में बर्फबारी के चलते कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Elections: झारखंड के चुनावी रण में उतरे PM मोदी, आज गढ़वा-चाईबासा में भरेंगे हुंकार, दो रैलियों को करेंगे संबोधित