/newsnation/media/media_files/2025/05/05/5Rdl68Z498oG7C1eNpKv.jpg)
इम्तियाज़ अहमद मगरे वायरल वीडियो Photograph: (X)
Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े एक ओवरग्राउंड वर्कर इम्तियाज़ अहमद मगरे की नदी में डूबकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 23 वर्षीय इम्तियाज़ ने सुरक्षा बलों की हिरासत से भागने की कोशिश में विषाव नाला (Vishaw Nallah) में छलांग लगा दी थी, लेकिन तेज बहाव के कारण वह बह गया और डूब गया.
आतंकियों की करता था मदद
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इम्तियाज़ को शनिवार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह आतंकियों को खाने-पीने का सामान और छिपने की जगहें उपलब्ध कराता था. इसके बाद वह सुरक्षा बलों को कुलगाम के टंगमार्ग इलाके में एक आतंकी ठिकाने तक ले जा रहा था, जब यह हादसा हुआ.
तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इम्तियाज़ को नदी में छलांग लगाते हुए देखा जा सकता है. वह कुछ दूर तक तैरने की कोशिश करता है, लेकिन तेज धारा उसे बहा ले जाती है. बाद में उसका शव आहरबाल इलाके के अदबाल नाले से बरामद किया गया.
Indian Army zeroed in on Over Ground Worker Imtiaz Ahmad Magray of terrorists.
— Incognito (@Incognito_qfs) May 4, 2025
He confessed that he knows the location of terrorist hideouts.
He was guiding Army to the hideouts during search operations.
He attempted to escape & jumped into Vishaw Nallah in Watoo Aharbal,… pic.twitter.com/mHVmZL3ry7
22 अप्रैल को आतंकियों ने लोगों की हत्या
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकियों ने 26 पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी थी. यह आतंकी घटना उस समय हुई जब सैकड़ों पर्यटक बैसरन घाटी में मौज-मस्ती कर रहे थे. इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां हर एंगल से जांच कर रही हैं कि आखिर ये घटना कैसे हुई और इस घटना को अंजाम देने में किन-किन लोगों ने मदद की.
ये भी पढ़ें- क्या भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला है युद्ध, सामने आए ये बड़े संकेत.