15 Aug: स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में पहुंचे 6 हजार गेस्ट, 150 महिला सरपंचों को भी न्योता, वीरता पुरस्कार का वितरण

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट के बाद सीधा लाल किला जाएंगे. यहां वे झंडारोहण करेंगें. कार्यक्रम में छह हजारों स्पेशल गेस्ट है. वीरता पुरस्कार भी आज बांटे जाएंगे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Red Fort

Red Fort

Advertisment

आज देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 11वीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे. ध्वजारोहण से पहले पीएम मोदी राजघाट जाएंगे, जहां वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत लाल किले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने करेंगे. यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. इसके बाद पीएम धव्जारोहण करेंगे और राष्ट्रगान के बाद वे देश को संबोधित करेंगे. इस बार स्वतंत्रता दिवस की थीम विकसित भारत है.  

इन्हें मिलेगा वीरता पुरस्कार

इस शुभ अवसर पर 1037 जवानों को वीरता और सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा. इनमें पुलिस, फायर, होमगार्ड और सिविल डिफेंस और सुधार सेवाओं के जवान शामिल हैं. गृह मंत्रालय की मानें तो 214 जवानों को वीरता पुरस्कार, जिसमें एक राष्ट्रपति वीरता पदक भी शामिल है. राष्ट्रपति पदक तेलंगाना पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल चादुवु यादैया को दिया जाएगा. 25 जुलाई 2022 को हुई डकैती के मामले में उन्होंने अद्वितीय वीरता दिखाई थी। बता दें, वीरता पुरस्कार सबसे अधिक (208) पुलिस के जवानों को दिया जाएगा. 214 जवानों को वीरता दिखाई थी.

  • CRPF- 52 जवानों को वीरता पदक
  • जम्मू-कश्मीर पुलिस- 31 जवानों को वीरता पदक
  • उत्तर प्रदेश- 17 जवानों को वीरता पदक
  • महाराष्ट्र- 17 जवानों को वीरता पदक 
  • छत्तीसगढ़- 15 जवानों को वीरता पदक
  • मध्य प्रदेश- 12 जवानों को वीरता पदक

6 हजार स्पेशल गेस्ट 

स्वतंत्रता दिवस पर इस बार 6 हजार स्पेशल गेस्ट को निमंत्रित किया गया है. केंद्र सरकारी के अनुसार, मेहमानों को 11 कैटेगिरी में बांटा गया है. 150 महिला सरपंचों को भी कार्यक्रम का न्योता भेजा गया है. मेरी माटी मेरा देश योजना के तहत कार्यक्रम में 400 एनएसएस वॉलंटियर्स, माईभारत योजना के 100 लाभार्थी और पीएम श्री स्कूल के विद्यार्थी भी शामिल होंगे. पेरिस ओलंपिक खेलने गए भारतीय खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया है. 

दिल्ली पुलिस ने जारी की गाइडलाइन

दिल्ली पुलिस ने लाल किले में आने वाले लोगों के लिए गाइडलाइन्स जारी की है. कार्यक्रम में सिर्फ आमंत्रण कार्ड दिखाने के बाद ही एंट्री मिलेगी. कार्यक्रम स्थल में खाने-पीने की चीजें ले जाने पर रोक है. मोबाइल ले जा सकते हैं पर कैमरा, दूरबीन, आईपॉड, रेडियो, हैंडीकैम, आईपैड और मोबाइल चार्जर पर प्रतिबंध है. बैग-ब्रीफकेस के साथ-साथ बीड़ी-सिगरेट, माचिस, लाइटर के अलावा परफ्यूम और स्प्रे भी कार्यक्रम स्थल में नहीं ले जा सकते हैं. 

 

PM modi Narendra Modi 15 august independence day Rajghat Red Fort pm narendra modi speech on red fort pm modi speech at red fort
Advertisment
Advertisment
Advertisment