/newsnation/media/media_files/2025/07/19/indi-alliance-meeting-today-ahead-parliament-monsoon-session-2025-07-19-07-19-56.png)
INDI Alliance Meeting
INDI Alliance Meeting: संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने वाला है. संसद के मॉनसून सत्र से पहले इंडी गठबंधन की बड़ी बैठक होने वाली है. ये बैठक वर्चुअली होगी, जिससे एकता का संदेश दिया जा सके. बैठक में उन मुद्दों पर सहमति बनाई जाएगी, जिन्हें वे इस सत्र में सदन में उठाएंगे. पहले तो बैठक में शामिल होने से टीएमसी ने मना कर दिया था, हालांकि बाद में पार्टी ने कहा कि उनके राष्ट्रीय सचिव अभिषेक बनर्जी बैठक में शामिल होंगी. बता दें, सोमवार से संसद का मॉनसूत्र सत्र शुरू होने वाला है.
INDI Alliance Meeting: आम आदमी पार्टी ने खुद को किया अलग
बैठक से पहले इंडी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी ने एक दिन पहले खुद को इंडी गठबंधन से अलग कर लिया है. आप ने कहा कि वे अब इस गठबंधन का हिस्सा नहीं है. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के नेतृत्व की भूमिका पर सवाल उठाया. उन्होंने कहाकि हमने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. इंडी गठबंधन सिर्फ 2024 लोकसभा चुनावों के लिए था.
INDI Alliance Meeting: बिहार चुनाव अकेले लड़ेंगे
संजय सिंह ने साफ कर दिया है कि आप ने दिल्ली और हरियाणा चुनाव अपने दम पर लड़ा था. हम बिहार चुनाव भी अकेले लड़ेंगे. हमने पंजाब और गुजरात में उपचुनाव अकेले लड़े थे.
#WATCH | On AAP not attending the upcoming INDIA Alliance meeting, AAP MP Sanjay Singh says, "There is no question of getting or not getting an invitation. The question is that INDIA Alliance was for Lok Sabha elections. After that, we contested Haryana elections and Delhi… pic.twitter.com/D3x4Bw2vK1
— ANI (@ANI) July 18, 2025
INDI Alliance Meeting: लंबे वक्त बाद हो रही है बैठक
बता दें, इंडी गठबंधन की लंबे वक्त बाद हो रही है. कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि सभी विपक्षी दल एकजुट हैं. विपक्षी दल के प्रमुख नेता शनिवार को ऑनलाइन विचार-विमर्श करेंगे. इसके बाद दिल्ली में बैठक की जाएगी. गुरुवार देर रात कांग्रेस ने घोषणा की कि देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए शनिवार शाम को इंडी दल के के नेताओं की ऑनलाइन बैठक होगी।