Advertisment

'भारत दुनिया की सबसे तेज बढ़ती मुख्य अर्थव्यवस्था', कौटिल्य इकॉनोमिक कॉन्क्लेव में बोले PM मोदी

PM Modi at Kautilya Economic Conclave: प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को कौटिल्य इकॉनोमिक कॉन्क्लेव को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत की आर्थिक और बौद्धिक शक्ति की जमकर तारीफ की.

author-image
Suhel Khan
New Update
Kautilya Economic Conclave

कौटिल्य इकॉनोमिक कॉन्क्लेव में पीएम मोदी (ANI/DD)

Advertisment

PM Modi at Kautilya Economic Conclave: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार कौटिल्य इकॉनोमिक कॉन्क्लेव के पहले सेशल में शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने वहां उपस्थिति दुनियाभर के देशों से आए प्रतिनिधियों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, "कौटिल्य कॉन्क्लेव का ये तीसरा एडिशन है और मेरे लिए खुशी की बात ये है कि मुझे आप लोगों से मिलने का अवसर मिल रहा है.

पीएम ने इजरायल-ईरान युद्ध का किया जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि, "तीन दिनों तक यहां अनेक सेशन होने वाले हैं, इकॉनोमी से जुड़े अलग-अलग मुद्दों को लेकर चर्चा होने वाली है. मुझे विश्वास है कि ये चर्चा भारत की गति को गति देने में मददगार साबित होगी." उन्होंने कहा कि, "ये कॉन्क्लेव ऐसे वक्त में हो रहा है जब दुनिया के दो बड़े रीजन में युद्ध की स्थिति है. ये दोनों रीजन ग्लोबल इकॉनोमी और खास तौर पर एनर्जी सिक्योरिटी के लिए बहुत अहम है."

ये भी पढ़ें: Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, इन बीमारी वाले लोगों को मिल रहा 75 फीसदी डिस्काउंट

आज भारत दुनिया की सबसे तेज बढ़ती मुख्य अर्थव्यवस्था- PM

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, "इतनी बड़ी ग्लोबल अनसर्टेनिटी के बीच हम सभी यहां द इंडियन एरा की चर्चा कर रहे हैं ये दिखाता है कि आज भारत पर विश्वास कुछ अलग ही है. ये दिखाता है कि आज भारत का आत्मविश्वास भी कुछ विशेष है." पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 'आज भारत दुनिया की सबसे तेज बढ़ती मुख्य अर्थव्यवस्था है. आज भारत जीडीपी के हिसाब से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. हम ग्लोबल फिनटैक अरप्शन के मामले में नंबर एक पर हैं.'

ये भी पढ़ें: इस्राइल की आधिकारिक वेबसाइट पर दिखा भारत का आपत्तिजनक मैप, विवाद के बाद हटाया

भारत दुनिया का सबसे बड़ा युवा देश- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, 'आज हम स्मार्टफोन डेटा का इस्तेमाल करने के मामले में एक नंबर हैं. हम इंटरनेट यूजर्स के मामले में नंबर दो पर हैं. दुनिया की करीब-करीब आधी रियल टाइम डिटिजल ट्रांजेक्शन भारत में हो रही है. आज भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप ईकोसिस्टम है. रिन्यूवल एनर्जी कैपेसिटी के मामले में भारत चार नंबर पर है. मैन्युफेक्चरिंग में मोबाइल निर्माण के मामले में भारत दूसरा सबसे बड़ा देश है. भारत टू व्हीलर्स और ट्रेक्टर्स का सबसे बड़ा मैन्यूफैक्टर है. यही नहीं भारत दुनिया का सबसे बड़ा युवा देश है.'

ये भी पढ़ें: Haryana Chunav से जुड़ी बड़े काम की खबर, ये जातियां कर सकती हैं बड़ा खेला, तो इस पार्टी की पक्की है मौज!

'भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा साइंटिस्ट और टेक्निशियन का पूल'

पीएम मोदी ने कहा कि, 'दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा साइंटिस्ट और टेक्निशियन का पूल भारत में है, यानी साइंस हो, टेक्नोलॉजी हो इनोवेशन हो, भारत क्लीयरली एक स्वीट स्पॉट पर उपस्थित है. पीएम मोदी ने कहा कि रिफॉर्म-परर्फोर्म और ट्रांसफॉर्म के रास्ते पर चलते हुए हम लगातार निर्णय ले रहे हैं देश को तेज गति से आगे बढ़ा रहे हैं. यही वो इंपेक्ट है जिसके कारण भारत के लोगों ने 60 साल बाद लगातार तीसरी बार किसी सरकार को चुना है.'

ये भी पढ़ें: 2025 में S-400 की 2 यूनिट सौंपेगा रूस, एयरफोर्स चीफ के खुलासे से टेंशन में क्यों चीन?

प्रधानमंत्री ने कहा कि, 'जब लोगों का जीवन बदलता है तब लोगों में ये भरोसा आता है कि देश सही रास्ते पर चल रहा है. यही भावना भारत की जनता के मैंडेट में दिखती है. 140 करोड़ देशवासियों का ये विश्वास इस सरकार की सबसे बड़ी पूंजी है. हमारा कमिटमेंट है कि भारत को विकसित बनाने के लिए लगातार स्ट्रक्टरल रिफॉर्म करते रहेंगे. हमारा ये कमिटमेंट आप हमारे थर्ड टर्म के पहले तीन महीने के काम में भी देख सकते हैं.'

PM modi Narendra Modi Kautilya Economic Conclave PM Modi at Kautilya Economic Conclave
Advertisment
Advertisment