Advertisment

इजराइल में घायल हुए भारतीय जवान को किया गया एयरलिफ्ट, गोलन हाइट्स से स्वदेश लेकर पहुंची सेना की मेडिकल टीम

Indian Soldier Airlift from Israel: भारतीय सेना के एक जवान को इजरायल से एयरलिफ्ट कर गुरुवार को भारत लाया गया. ये जवान यूएन मिशन के तहत इजरायल में तैनात था. कुछ दिन पहले वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

author-image
Suhel Khan
New Update
Indian Army at Golan Heights

घायल जवान को इजरायल से किया गया एयरलिफ्ट (Indian Army)

Advertisment

Indian Soldier Airlift from Israel: इजरायल में घायल हुए भारतीय सेना के एक जवान को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित भारत लाया गया. घायल जवानों को सेना की मेडिकल टीम ने इजरायल के गोलन हाइट्स से एयरलिफ्ट किया. बता दें कि भारतीय सेना के हवलदार सुरेश आर इजरायल में 'लाइन ऑफ ड्यूटी' के दौरान बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. जिन्हें गुरुवार को एयरलिफ्ट कर भारत लाया गया. मधुरेंद्र की इस रिपोट में जानें क्या है पूरा मामला.

हवलदार सुरेश आर को सिर में लगी थी गंभीर चोट

बता दें कि हवलदार सुरेश आर का मेडिकल इवैक्युएशन के लिए C-130 एयर एम्बुलेंस का इस्तेमाल किया गया. मिशन का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल अनुज सिंह ने किया. मेडिकल इवैक्युएशन करने वाली टीम में दिल्ली छावनी के बेस अस्पताल से दो प्रशिक्षित पैरामेडिक्स भी इजरायल पहुंचे थे. घायल सैनिक, 33 वर्षीय हवलदार सुरेश आर को 20 सितंबर 2024 को इजराइल के साइड में लेवल 1 अस्पताल में रेफर किया गया था.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन की कर लो तैयारी! आ रही है बड़ी आफत, जारी हो गया सबसे बड़ा अलर्ट

उस वक्त उनकी स्थिति गंभीर थी. वह समय, स्थान या किसी व्यक्ति को पहचानने में भी असमर्थ थे. उनकी मेडिकल हिस्ट्री में इजराइल के हाइफा स्थित रामबाम अस्पताल में 30 दिनों तक भर्ती रहने का उल्लेख है. उनका निदान सिर की चोट, अस्पष्ट आघात, रक्तस्राव, डिफ्यूज एक्सोनल चोट और बाएं हाथ-पैर में कमजोरी (हेमिपेरेसिस) से संबंधित था.

जवान की हालत स्थिर

फिलहाल हवलदार सुरेश आर की हालत स्थिर बताई जा रही है. उनका ऑक्सीजन लेवल सामान्य  (>98% बिना किसी सपोर्ट के) है. जबकि GCS स्कोर 10/15 चल रहा है. इसके साथ ही उनके शरीर की गतिविधियां पहले से बेहतर हो रही हैं.

ये भी पढ़ें: दशहरे से पहले मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, हर खाते में आएंगे 1.5 लाख रुपए

सुबह 10 बजे जामनगर पहुंची एयर एम्बुलेंस

बता दें कि भारतीय सेना के हवलदार सुरेश आर को लेकर एयर एम्बुलेंस ने तड़के 01:20 बजे (भारतीय समयानुसार) तेल अवीव से उड़ान भरी थी. उसके बाद ये एयर एम्बुलेंस गुरुवार सुबह 10:00 बजे (IST) जामनगर पहुंची. वहां से घायल सैनिक को पालम, नई दिल्ली के लिए एयरलिफ्ट किया गया. उसके बाद आज (26 सितंबर 2024) को लगभग 2:00 बजे उन्हें नई दिल्ली लाया गया. इसके बाद उन्हें 3:00 बजे सेना अस्पताल R&R, नई दिल्ली में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: देश के बड़े मंदिरों में प्रसाद के रूप में रामदाना, बताशा और ड्राई फ्रूट का होगा इस्तेमाल!

यूएन मिशन में तैनात थे हवलदार सुरेश आर

हवलदार सुरेश आर यूएन मिशन में गोलान हाइट्स पर तैनाती के दौरान घायल हो गए थे. वह मुश्किल भरी पहाड़ियों में इंजीनियरिंग इक्विपमेंट ऑपरेट करते समय दुर्घटना का शिकार हो गए थे. हवलदार सुरेश को एयरलिफ्ट करने के इस मिशन में भारतीय वायुसेना, विदेश मंत्रालय और अन्य एजेंसियों के साथ सटीक समन्वय किया गया. इस सफल बचाव अभियान ने न केवल घायल जवान को एक बेहद अनिश्चित स्थिति के बीच सुरक्षित भारत लाने में मदद की, बल्कि यात्रा के दौरान अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा भी प्रदान की.

indian-army Israel UN mission airlift Indian Army in Israel
Advertisment
Advertisment