Iran Israel Conflict
मिडिल ईस्ट के दो देशों की ईरान और इजराइल जिनके बीच का सैन्य तनाव है बहुत ज्यादा बढ़ गया है. बल्कि अगर मैं यूं कहें कि दोनों के बीच का तनाव है वो एक खतरनाक मोड़ पर आ गया है वो एकदम चरम पर पहुंच गया है तो कहना गलत नहीं होगा. एक दूसरे पर दोनों के दोनों देश ताबड़तोड़ हमले कर रखे हैं. इसे और हवा देता है आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वो बयान जिसके बाद खलबली मच जाती है. कनाडा में आयोजित जी-7 की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब बीच में अमेरिका जाने लगे तो उनसे पूछा गया कि क्या आप ईरान-इजराल में सीजफायर के लिए जा रहे हैं तो उन्होंने कहा नहीं मैं संघर्ष विराम के लिए नहीं जा रहा हूं, बल्कि कुछ उससे भी बड़ा होने वाला है.
यह खबर भी पढ़ें- ईरान की वजह से नहीं निकल पाई इजरायली PM नेतन्याहू के बेटे की बारात, जानें क्यों अटक गया रोड़ा
डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान से खलबली मचना तय
डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान से खलबली मचना तय थी. सबसे बड़ा सवाल यह था कि आखिर ऐसा क्या है, जो ट्रंप को जी-7 की इतनी महत्वपूर्ण बैठक को बीच में ही छोड़कर जाना पड़ रहा है. इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया और उसमें उन्होंने यह कहा कि ईरान को परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर कर लेने चाहिए थे. मैंने बहुत समझाया बहुत कहा, लेकिन ईरान नहीं माना. आप देखिए किस तरह की तबाही हो रही है और ईरान जंग हार रहा है. अमेरिका का ऐसा कहना अपने आप में बहुत बड़ी बात है. क्योंकि इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं और जी-7 बीच में छोड़कर जब ट्रंप जाते हैं. उसके बाद वो यह भी कहते हैं कि तेहरान को खाली कर दें. तेहरान खाली कर दें और तेहरान में किस तरह से आप देखिए कि रात में वो एकदम जैम पैक जो सड़क है उसकी तस्वीर सामने निकल कर आती है.
यह खबर भी पढ़ें- इस घातक हथियार से की गई थी राजा रघुवंशी की हत्या, पहली बार सामने आई तस्वीर
डोनाल्ड ट्रंप ने तेहरान छोड़ने को कहा
क्योंकि लोगों में खौफ है लोग वहां से निकलना चाह रहे हैं जिसको जैसे मन पड़ रहा है वो वहां से निकल रहा है. यूं तो ट्रंप का सिर्फ ईरान और इजराइल को लेकर ही नहीं बल्कि दो और वजहों से भी ट्रंप जी-7 में चर्चा में रहे. ईरान और इजराइल पर ही जो मिडिल ईस्ट के दो देश हैं लेकिन आप यह सोचिए कि किस तरह से किस तरह से इन दोनों के बीच में जो तनाव है और इसको लेकर एक बार फिर से ट्रंप वहां बोलते हुए नजर आते हैं.