इस्राइल और हमास के बीच युद्ध जारी है. इस बीच इस्राइल ने फिर से गाजा में हमला कर दिया. हमला एक आवासीय इमारत पर हुआ, जिससे कई लोगों की मौत हो गई. गाजा के अधिकारियों ने बताया कि गाजा के उत्तरी इलाके में स्थित बेत लाहिया की एक आवासीय इमारत में हमला हुआ. हमले में 55 फलस्तीनियों की मौत हो गई. दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. कई पीड़ित अब भी मलबे में फंसे हैं. गाजा के अधिकारियों का कहना है कि हमले में मारे गए लोगों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. इस्राइल ने अब तक मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है.
फलस्तीनी नागरिक आपातकालीन सेवा ने बताया कि करीब एक लाख लोग बेत लाहिया, जबालिया और बेत हनून में चिकित्सा या खाद्य आपूर्ति के बिना फंसे हैं. उत्तरी गाजा में तीन सप्ताह तक इस्राइल ने ताबड़तोड़ हमला किया है. हमले का उद्देश्य हमास को दोबारा संगठित होने से रोकना है.
इस्राइल ने गाजा के स्कूल पर किया हमला
इस्राइल ने हाल में गाजा के नुसेरात शिविर के एक स्कूल पर हमला किया था. हमले में 16 फलस्तीनी लोगों की जान चली थी. मृतकों में 11 महीने का एक बच्चा भी शामिल है. हमले में 32 लोग घायल भी हुए हैं. हमले के बाद गाजा के अधिकारियों ने कहा था कि इस्राइल ने पहली बार किसी स्कूल को निशाना नहीं बनाया है.
युद्ध में अब तक 42 हजार से अधिक लोगों की मौत
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस्राइल के हमले में 42 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इनमें से 16 हजार से अधिक मृतक को बच्चे हैं. गाजा के करीब एक लाख लोग इस्राइल के हमले से घायल हो गए हैं. 10 हजार से अधिक लोग लापता हो गए हैं. इस्राइल में अब तक 1,139 लोगों की मौत हो गई है. गाजा में 98 हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं.