Advertisment

Israel: इस्राइल ने फिर से गाजा पर दागी मिसाइलें, 55 फलस्तीनियों की मौत

इस्राइल ने गाजा की एक आवासीय इमारत पर हमला कर दिया. 55 फलस्तीनियों की मौत हो गई. कई घायल हैं. गाजा में अब तक 42 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
attack File

Israel Attack

Advertisment

इस्राइल और हमास के बीच युद्ध जारी है. इस बीच इस्राइल ने फिर से गाजा में हमला कर दिया. हमला एक आवासीय इमारत पर हुआ, जिससे कई लोगों की मौत हो गई. गाजा के अधिकारियों ने बताया कि गाजा के उत्तरी इलाके में स्थित बेत लाहिया की एक आवासीय इमारत में हमला हुआ. हमले में 55 फलस्तीनियों की मौत हो गई. दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. कई पीड़ित अब भी मलबे में फंसे हैं. गाजा के अधिकारियों का कहना है कि हमले में मारे गए लोगों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. इस्राइल ने अब तक मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है. 

फलस्तीनी नागरिक आपातकालीन सेवा ने बताया कि करीब एक लाख लोग बेत लाहिया, जबालिया और बेत हनून में चिकित्सा या खाद्य आपूर्ति के बिना फंसे हैं. उत्तरी गाजा में तीन सप्ताह तक इस्राइल ने ताबड़तोड़ हमला किया है. हमले का उद्देश्य हमास को दोबारा संगठित होने से रोकना है. 

यह खबर भी पढ़ें- अब गंभीर मरीजों को हेलीकॉप्टर में मिलेगा मुफ्त इलाज, AIIMS में शुरू हुई सेवा, जानें हाईटेक एंबुलेंस में क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

इस्राइल ने गाजा के स्कूल पर किया हमला

इस्राइल ने हाल में गाजा के नुसेरात शिविर के एक स्कूल पर हमला किया था. हमले में 16 फलस्तीनी लोगों की जान चली थी. मृतकों में 11 महीने का एक बच्चा भी शामिल है. हमले में 32 लोग घायल भी हुए हैं. हमले के बाद गाजा के अधिकारियों ने कहा था कि इस्राइल ने पहली बार किसी स्कूल को निशाना नहीं बनाया है.  

यह खबर भी पढ़ें-  Ayodhya Deepotsav: कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में खास सुरक्षा व्यवस्था, परिंदा भी नहीं मार सकता पर, जानें सब कुछ

युद्ध में अब तक 42 हजार से अधिक लोगों की मौत

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस्राइल के हमले में 42 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इनमें से 16 हजार से अधिक मृतक को बच्चे हैं. गाजा के करीब एक लाख लोग इस्राइल के हमले से घायल हो गए हैं. 10 हजार से अधिक लोग लापता हो गए हैं. इस्राइल में अब तक 1,139 लोगों की मौत हो गई है. गाजा में 98 हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं. 

यह खबर भी पढ़ें- Madrasa: ‘मदरसों के नाम पर बच्चों के साथ हो रहा छल’, प्रियंक कानूनगो ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Israel Hamas
Advertisment
Advertisment
Advertisment