Advertisment

Israel-Iran tensions: एयर इंडिया ने 8 अगस्त तक के लिए रद्द की उड़ानें, जानें क्यों लिया ये फैसला?

मध्य पूर्व तनाव के चलते एयर इंडिया ने इज़राइल में तेल अवीव के लिए उड़ानें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी हैं. शुक्रवार को जारी एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा कि, "मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों में चल रही स्थिति को देखते हुए, हमने तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों के निर्धारित संचालन को तत्काल प्रभाव से 08 अगस्त 2024 तक निलंबित कर दिया है."

author-image
Sourabh Dubey
New Update
air india

मध्य पूर्व तनाव के चलते एयर इंडिया ने इज़राइल में तेल अवीव के लिए उड़ानें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी हैं. शुक्रवार को जारी एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा कि, "मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों में चल रही स्थिति को देखते हुए, हमने तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों के निर्धारित संचालन को तत्काल प्रभाव से 08 अगस्त 2024 तक निलंबित कर दिया है."

Advertisment

इसके साथ बयान में कहा गया कि, एयरलाइन लगातार स्थिति की निगरानी कर रही है. इस अवधि के दौरान तेल अवीव जाने और आने वाले यात्रियों को पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एक बार की छूट के साथ सहायता प्रदान करने की कोशिश की जा रही है. 

air india news

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क 

बयान में कहा कि, "हमारे मेहमानों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है. अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमारे 24/7 संपर्क केंद्र 011-69329333 / 011-69329999 पर कॉल करें."

बता दें कि, एयर इंडिया हर हफ्ते दिल्ली से तेल अवीव के लिए चार उड़ानें संचालित करती है. मालूम हो कि, एयरलाइन कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक अन्य अपडेट में बताया है कि, उनके द्वारा परिचालन कारणों से 1 अगस्त को दिल्ली से तेल अवीव और तेल अवीव से दिल्ली के लिए अपनी AI140 उड़ानें रद्द कर दी हैं. साथ ही बताया गया है कि, इन दो उड़ानों में यात्रा के लिए पुष्टि की गई बुकिंग वाले यात्रियों को पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एकमुश्त छूट प्रदान की जाएगी. इससे होने वाली असुविधा के लिए खेद है.

iran Israel Air India
Advertisment