जम्मू-कश्मीर पुलिस ने करीब 6 सालों के बाद पुंछ में ग्रेनेड हमले कर रहे दो आतंकियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. शुक्रवार देर शाम, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने संयुक्त रूप से एक नाके पर इन दोनों आतंकियों को 2 ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया. यह दोनों आतंकी संगठन 'गजनी फोर्स' से जुड़े बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अब नेतन्याहू की जान को खतरा! लेबनान से आए ड्रोन ने एयर डिफेंस को तोड़कर किया बड़ा हमला
पिछले 6 वर्षों में पुंछ के विभिन्न हिस्सों में हुए ग्रेनेड हमले किए
गिरफ्तार आतंकियों की पहचान अब्दुल अजीज, पुत्र अब्दुल रहमान निवासी हाड़ी और मनबर हुसैन, पुत्र रोशन दिन निवासी हाड़ी के रूप में हुई है. पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में इन दोनों ने स्वीकार किया है कि पिछले 6 वर्षों में पुंछ के विभिन्न हिस्सों में हुए ग्रेनेड हमलों में इनका हाथ था. विशेष रूप से ये आतंकी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और अस्पतालों को निशाना बना रहे थे, ताकि पुंछ क्षेत्र में भय का माहौल बनाया जा सके और विभिन्न समुदायों के बीच नफरत फैलाई जा सके.
ये भी पढ़ें: 'सलमान नहीं मांगेगा माफी...', सलीम खान का लॉरेंस बिश्नोई गैंग को जवाब- नहीं की काले हिरण की हत्या
पोस्टर लगाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश
इसके अलावा, पुलिस ने यह भी जानकारी दी है कि ये आतंकी जिले के विभिन्न हिस्सों में पोस्टर लगाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश भी रच रहे थे. पुलिस और सेना को लगातार इनके बारे में खुफिया जानकारी मिल रही थी. इसके बाद कल इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इन्हें आर्थिक सहायता कौन प्रदान कर रहा था और इन्हें कौन नियंत्रित कर रहा था.
ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले ही बढ़ने लगा वायु प्रदुषण, दिल्ली नहीं इस शहर की हवा है सबसे जहरीली; जानें Top-10 प्रदुषित शहर
पुलिस और सेना ने मिलकर पुंछ जिले में आतंकी गतिविधियों को कुचलने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. जम्मू-कश्मीर में बीते कई दिनों से लगातार हमले हो रहे हैं. आतंकी विभिन्न इलाकों में आम जनता का सहारा लेकर सेना पर हमला कर रहे हैं. ग्रेनेड हमलों के कारण विभिन्न इलाकों में सेना अलर्ट मोड पर है. यहां पर सेना लगातार अभियान चलाकर आतंकियों के खात्मे में लगी है.