Election Commission Press Conference: चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया. हरियाणा में एक अक्टूबर को एक ही चरण में चुनाव होगा. वहीं जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे. जम्मू-कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग 18 सितंबर को होगी. वहीं 25 सितंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी. इसके अलावा एक अक्टूबर को तीसरे चरण का मतदान होगा. इन राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे. जानिए पूरा शिड्यूल--
हरियाणा में एक अक्टूबर को चुनाव
हरियाणा (Haryana Election Dates) में एक ही चरण में एक अक्टूबर को वोटिंग होगी.
Haryana to vote on October 1; counting of votes on Oct 4 pic.twitter.com/PHC4OWy8qR
— ANI (@ANI) August 16, 2024
जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से चुनाव
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir Election Dates) में 3 चरणों में विधानसभा चुनाव होगा. पहले चरण की वोटिंग 18 सितंबर को होगी. वहीं 25 सितंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी. इसके अलावा एक अक्टूबर को तीसरे चरण का मतदान होगा.
Assembly poll in J&K will be held in three phases, with voting on Sep 18, Sep 25, and Oct 1
— ANI (@ANI) August 16, 2024
Counting of votes on October 4 pic.twitter.com/XXvtq4ReEU
'सफलतापूर्वक संपन्न हुआ लोकसभा चुनाव'
चीफ इलेक्शन कमीश्नर (सीईसी) राजीव कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, '2024 के लोकसभा चुनाव वर्ल्ड लेवल पर सबसे बड़ी चुनाव प्रक्रिया थी. यह सफलतापूर्वक और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. इसने मजबूत लोकतांत्रिक धरातल तैयार किया, यह बिना किसी हिंसा के शांतिपूर्ण रहा और पूरे देश ने चुनाव का उत्सव मनाया. हमने कई रिकॉर्ड भी बनाए. पहली बार दुनिया में सबसे ज्यादा मतदान हुआ.'
Assembly Elections in Jammu and Kashmir | Chief Election Commissioner Rajiv Kumar says, "Assembly Elections will be held in three phaseS; voting on September 18th, September 25th, and October 1st. Counting of votes will take place on October 4" pic.twitter.com/g4eqB62jjh
— ANI (@ANI) August 16, 2024
'लोग न केवल बदलाव चाहते हैं, बल्कि'
सीईसी राजीव कुमार ने आगे कहा, 'हमने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Elections) और हरियाणा का दौरा किया और इन जगहों पर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. वे चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहते थे. लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं. लोकसभा चुनाव के दौरान जम्मू-कश्मीर में मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें इस बात का सबूत हैं कि लोग न केवल बदलाव चाहते हैं बल्कि उस बदलाव का हिस्सा बनकर अपनी आवाज भी बुलंद करना चाहते हैं. जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकसभा चुनाव में बुलेट के बजाय बैलेट को चुना.'
ये भी पढ़ें: PM की स्पीच में सेक्युलर-कम्युनल जैसे शब्दों की गूंज, जानिए इनका मतलब, मोदी के बयान पर सियासी हंगामा क्यों?
JK में 90 विधानसभा सीटें पर चुनाव
उन्होंने आगे कहा, 'जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से 74 सामान्य, एससी-7 और एसटी-9 हैं. जम्मू-कश्मीर में कुल 87.09 लाख मतदाता होंगे, जिनमें से 44.46 लाख पुरुष, 42.62 लाख महिलाएं, 3.71 लाख पहली बार मतदाता और 20.7 लाख युवा मतदाता हैं. अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी और 20 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची भी प्रकाशित की जाएगी.' बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर 2024 तक जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने का आदेश दिया था.'
ये भी पढ़ें: अब ये HiBox App ‘Scandal’ क्या है? यूजर्स ने किया 500 करोड़ के स्कैम का दावा, हैरान करता है पूरा माजरा!
हरियाणा में 2 करोड़ हैं कुल मतदाता
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का कहना है, 'हरियाणा (Haryana Election) में कुल 90 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से 73 सामान्य, एससी-17 और एसटी-0 हैं. हरियाणा में कुल 2.01 करोड़ मतदाता होंगे, जिनमें से 1.06 करोड़ पुरुष, 0.95 करोड़ महिलाएं, 4.52 लाख पहली बार मतदाता और 40.95 लाख युवा मतदाता हैं. हरियाणा की मतदाता सूची 27 अगस्त 2024 को प्रकाशित की जाएगी.'
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: 8 दिन में 8 महीने का हिसाब, जेलेंस्की का रूस को बड़ा झटका, पुतिन के नहले पर ऐसे चला दहला!