Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पूरी ताकत झोंक दी है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah Rally) ने चेनानी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया है. रैली के दौरान अमित शाह जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अनुच्छेद 370 के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर जमकर बरसे. अमित शाह ने कहा है कि, ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi News) कहते हैं कि हम अनुच्छेद 370 वापस लाएंगे, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि न तो आप और न ही आपकी तीन पीढ़ियां अनुच्छेद 370 वापस ला पाएंगी.’
ये भी पढ़ें: Sarco Capsule क्या है, पहली बार इस्तेमाल किए जाने के बाद ही मचा हाहाकार, हो रहीं ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां!
370 को लेकर अमित शाह का बयान
केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah News) ने आर्टिकल 370 को लेकर कांग्रेस और नेशनल कांग्रेस के अलांयस पर हमला किया है. अमित शाह ने जनता से कहा, ‘आप सभी सिर्फ चेनानी के लिए वोट नहीं देंगे, बल्कि पूरे जम्मू-कश्मीर के लिए फैसला करेंगे. आजादी के बाद यह पहली बार है कि यहां कोई चुनाव हो रहा है जहां कोई अनुच्छेद 370 या अलग झंडा नहीं है. एनसी और राहुल बाबा कहते हैं कि हम अनुच्छेद 370 वापस लाएंगे, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि न तो आप और न ही आपकी तीन पीढ़ियां अनुच्छेद 370 वापस ला पाएंगी.’
#WATCH | Addressing a public meeting in Chenani, Jammu and Kashmir, Union Home and Cooperation Minister Amit Shah says, "You will all vote not just for Chenani but make a decision for the entire J&K. After independence it is for the first time that an election is held here where… pic.twitter.com/M6zaoiEysw
— ANI (@ANI) September 26, 2024
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Election: ‘PoK फिर भारत का हिस्सा होने वाला है’, रामगढ़ रैली में CM योगी ने बताया कैसे?
‘लाल चौक पर शान से लहरा रहा तिरंगा’
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह (Amit Shah live) ने आगे कहा, ‘...कांग्रेस नेता शिंदे कहते थे कि देश के गृह मंत्री के तौर पर उन्हें लाल चौक जाने से डर लगता था. शिंदे साहब, वो दिन चले गए. अब BJP की सरकार है. अब आप अपने पोते-पोतियों के साथ सामान्य कार में लाल चौक जा सकते हैं, बुलेटप्रूफ कार की जरूरत नहीं है. आज लाल चौक पर तिरंगा शान से लहरा रहा है.’
#WATCH | Udhampur, Jammu and Kashmir: Union Home Minister Amit Shah says, "...Congress Chief Minister Shinde Sahab used to say that as the country's Home Minister, he was afraid of going to Lal Chowk. Shinde sahab, those days are gone. Now there is a BJP government. Now you can… pic.twitter.com/liLbC3koBZ
— ANI (@ANI) September 26, 2024
ये भी पढ़ें: Zakir Naik जाएंगे पाकिस्तान, लादेन-तालिबान की हरकतों को बताया जायज, भारत को लेकर दिया बड़ा बयान
‘तीनों परिवारों ने अपने लोगों को दिए टिकट’
बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह ने अब्दुल्लाह परिवार, मुफ्ती परिवार और गांधी परिवार पर हमला करते हुए बड़ा आरोप लगाया. अमित शाह ने कहा, ‘तीनों परिवारों ने अपने लोगों को टिकट दिए और केवल 87 विधायक बनाए. लेकिन हमने 30,000 से अधिक पंच, सरपंच और तहसील पंचायत बनाए. भ्रष्टाचार की जो गंगा उन्होंने शुरू की थी, उसे प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने नीचे से साफ कर दिया.’ बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Chunav) को देखते हुए रामगढ़ में जबरदस्त रैली की है.
ये भी पढ़ें: Hezbollah ने लिया पेजर अटैक का बदला? Israel पर दागी कादर-1 मिसाइल, जानिए कितना घातक है ये हथियार