Advertisment

Jammu Kashmir: सेना ने घुसपैठियों को खदेड़ा, भारत में घुसने की जुगत में लगे थे चार-पांच आतंकी

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के घुसपैठ को नाकाम कर दिया. सुरक्षाबलों के हमले के कारण घुसपैठी टिक नहीं पाए और उन्हें भागना पड़ गया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Army File Photo

Army (File Photo)

Advertisment

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की साजिश नाकाम कर दी. सेना की कार्रवाई के कारण घुसपैठियों को दुम दबाकर भागना पड़ गया. घटना जिले के दिगवार सेक्टर में सोमवार देर शाम की है. 

जानकारी के अनुसार, कार्रवाई के दौरान सेना का एक जवान घायल हो गया. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सूत्रों ने बताया कि यह बैट हमले का प्रयास था. पाकिस्तानी सेना ने मुठभेड़ के दौरान भागते हुए घुसपैठियों को कवर फायर भी दिया था.  

यह है पूरा मामला

बता दें, सोमवार शाम साढ़े सात बजे दिगवार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर तैनात जवानों ने सीमा पार पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके से चार-पांच संदिग्ध आतंकियों को घुसपैठ करते देखा. इसके बाद आंतकियों ने जवानों पर गोलीबारी कर दी. सेना की जैसे ही जवाबी कार्रवाई की, वैसे ही आतंकी पाकिस्तानी सेना की चौकियों की ओर भाग गए. 

नौशेरा में सेना ने दो आतंकियों को मारा

एक दिन पहले भी जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था. आठ सितंबर को देर रात उन्होंने दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. इंडियन आर्मी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुठभेड़ की जानकारी दी थी. एक्स पर सेना ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में आतंकी मुठभेड़ की यह दूसरी बड़ी घटना है. सेना ने इससे पहले दो सितंबर को जम्मू-कश्मीर के सुंजवान मिलिट्री स्टेशन पर आतंकियों ने हमला किया था. हमले में सेना का एक जवान शहीद हो गया था.  

अब जानें, पिछले तीन माह में तीन बड़ी आतंकी मुठभेड़ की घटनाएं…

29 अगस्त: कुपवाड़ा में एनकाउंटर में 3 आतंकी मारे गए

29 अगस्त को कुपवाड़ा में एनकाउंटर हुआ था. एनकाउंटर में तीन आतंकी मारे गए थे. इनमें दो आतंकी माछिल तो एक तंगधार में मारा गया था. सेना ने कहा था कि माछिल और तंगधान में 28-29 अगस्त को मौसम खराब था. इस दौरान देर रात एक संदिग्ध गतिविधि देखी गई. इसके बाद सेना और पुलिस ने सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया. ऑपरेशन में उनको मार डाला गया.

14 अगस्त: कैप्टन दीपक सिंह डोडा में शहीद हुए

डोडा में 14 अगस्त को आंतकियों से हुए मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल्स के कैप्टन दीपक सिंह शही हो गए. कैप्टन सिंह डोडा के असार फॉरेस्ट एरिया में हो रहे मुठभेड़ को लीड कर रहे थे. मुठभेड़ में एक आंतकियों को सेना ने जहन्नुम पहुंचा दिया था. 

15 जुलाई: डेसा में कैप्टन सहित 4 जवान शहीद

15 जुलाई को रात नौ बजे डेसा फॉरेस्ट एरिया में आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ हो गई थी. मुठभेड़ में सेना के कैप्टन सहित चार जवान की मौत हो गई. हमले में एक पुलिस कर्मी भी मारा गया. इस मुठभेड़ की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश ने ली थी. 

jammu-kashmir indian-army Pakistani
Advertisment
Advertisment
Advertisment