Advertisment

Jharkhand Elections: झारखंड के चुनावी रण में उतरे PM मोदी, आज गढ़वा-चाईबासा में भरेंगे हुंकार, दो रैलियों को करेंगे संबोधित

Jharkhand Assembly Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से झारखंड के चुनावी रण में उतरने जा रहे हैं. पहले ही दिन पीएम मोदी राज्य में दो विशाल रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की पहली रैली गढ़वा और दूसरी चाईबासा में होगी.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi Rally in Jharkhand

झारखंड में पीएम मोदी की रैली (Social Media)

Advertisment

Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया है. रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया. इसके साथ ही उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया. आज (सोमवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी झारखंड में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की ये रैलियां झारखंड के चाईबासा और गढ़वा में होंगी. इन रैलियों में भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

ये है पीएम मोदी की रैलियों का समय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहले जनसभा सारखंड के गढ़वा में होगी. पीएम मोदी यहां रैली को संबोधित करने के लिए सबसे पहले सुबह 11 बजे बिहार के गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से गढ़वा पहुंचेंगे. जहां करीब 11.30 बजे वह बीजेपी की विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद पीएम मोदी रांची पहुंचेंगे, जहां से दूसरी जनसभा को संबोधित करने के लिए चाईबासा पहुंचेंगे. पीएम मोदी की चाईबासा में रैली शाम करीब तीन बजे होगी. इस जनसभा में भी भारी संख्या में लोगों की पहुंचने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election: झारखंड में बदलती डेमोग्राफी का मुद्दा क्या है? यूहीं नहीं हिमंता के बयानों पर सियासी बवाल!

रविवार को गृह मंत्री शाह ने की ताबड़तोड़ तीन रैलियां

बता दें कि इससे पहले कल यानी रविवार को गृह मंत्री अमित शाह भी झारखंड पहुंचे थे. जहां उन्होंने पहले झारखंड के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया. उसके बाद ताबड़तोड़ तीन रैलियां की. इन रैलियों के दौरान उन्होंने जेएमएम सरकार और हेमंत सोरेन पर जमकर धावा बोला. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर भ्रष्टाचार करने और घुसपैठियों को शरण देने का भी आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें: 04 November 2024 Ka Rashifal: मिथुन, वृषभ, मीन और तुली राशि के जातकों के लिए बेहद खास रहेगा आज का दिन, जानें अन्य का हाल!

झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव

बता दें कि झारखंड में विधानसभा की कुल 82 सीटें हैं. इनमें से 81 सीटों पर चुनावी प्रक्रिया से सदस्य चुने जाते हैं जबकि एक सदस्य का चयन राज्यपाल द्वारा किया जाता है. राज्य की 81 विधानसभा सीटों के लिए इस बार चुनाव आयोग दो चरणों में मतदान करा रहा है. पहले चरण में 13 नवंबर को मतदान होगा.

ये भी पढ़ें: Test Records: विराट और रोहित को करना चाहिए ड्रॉप? आंकड़े देख आप खुद कीजिए फैसला

जबकि दूसरे चरण के लिए 20 नवबंर को वोट डाले जाएंगे. वहीं वोटों की गिनती 23 नवबंर को होगी. उसी दिन शाम तक चुनावी नतीजे भी सामने आ जाएंगे. बता दें कि झारखंड के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. राज्य की सभी 288 सीटों के लिए एक चरण में मतदान होना है. यहां 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 23 नवबंर को ही होगी.

PM modi Prime Minister Narendra Modi pm-modi-rally Jharkhand Assembly Election Jharkhand Elections Jharkhand elections 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment