लोकसभा में विपक्ष के नेता (LOP) और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ में चुनावी रैली की. इस दौरान उन्होंने सीधे तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर हमला बोला और कहा कि अब वह बदल गए हैं. इसके साथ ही राहुल गांधी ने यहां की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा फिर से दिलावाने की कोशिश करेंगे. इसे लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें: Big News: अभी-अभी आई सबसे बड़ी खबर, इजरायल ने लेबनान पर किया घातक हमला, चारों तरफ मची चीख-पुकार
जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का ऐलान
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि यह बहुत बहुत पुरानी चाल है. विपक्ष को जब पता चलता है कि सरकार कोई आदेश जारी करने वाली होती है तो वो पहले से ही इसकी मांग करने लगते हैं. इस तरह जब यह पूरा हो जाए तो हम कह सकें कि हमारे कहने से इसका आरंभ हो सका. अब उन्हें यह पता है कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का ऐलान पहले ही किया जा चुका है. गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में इस पर बार-बार चर्चा की. इसका आदेश कभी भी जारी हो सकता है. इसके बावजूद बार-बार कहना का अर्थ यह है कि अगर आदेश जारी हो गया तो जारी हो गया तो वो कहेंगे कि देखो भाई हमने कहा था.
हम चुनाव से पहले राज्य का दर्जा चाहते थे: राहुल गांधी
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आज आपके सभी फैसले होते हैं, मगर हम चाहते हैं कि आपके फैसले जम्मू-कश्मीर से लिए जाए. हम चुनाव से पहले राज्य का दर्जा चाहते थे, मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया. वे लोगों को क्षेत्र, भाषा और समुदाय के आधार पर बांटते हैं. वे गुर्जरों और पहाड़ियों को बांटने का प्रयास करते रहे हैं. हम सभी को साथ लेकर चलेंगे. सभी को उनको हक देंगे और एक साथ आगे बढ़ेंगे.