Kailash Gahlot Joins BJP: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री रहे कैलाश गहलोत सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए. उन्होंने एक दिन पहले यानी रविवार को ही मंत्री पद और आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया था. कैलाश गहलोत ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली. उन्होंने बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर, दुष्यंत गौतम और हर्ष मल्होत्रा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली.
'वह कहीं भी जाने को स्वतंत्र हैं'
कैलाश गहलोत के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, वे कहीं भी जाने और किसी भी पार्टी में शामिल होने के लिए स्वतंत्र हैं. यह उनकी मर्जी है. वह जहां भी जाएं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर ने ओढ़ी धुंध की चादर, बेहद कम हुई विजिबिलिटी, कई फ्लाइट डायवर्ट, देरी से चल रही ट्रेनें
आप पर आरोप लगाते हुए दिया था इस्तीफा
कैलाश गहलोत ने रविवार (17 नवंबर) को आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा था कि एक और दर्दनाक बात यह है कि लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के बजाय हम केवल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रहे हैं, इससे दिल्ली के लोगों को बुनियादी सेवाएं प्रदान करने में भी कठिनाई हो रही है.
ये भी पढ़ें: प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की दिल्ली सरकार को फटकार, बिना पूछे GRAP-4 प्रतिबंधों में ढील न देने का दिया आदेश
उन्होंने कहा था कि मैंने अपनी राजनीतिक यात्रा दिल्ली के लोगों की सेवा करने की प्रतिबद्धता के साथ शुरू की थी और मैं ऐसा करना जारी रखना चाहता हूं, यही वजह है कि मेरे पास पार्टी से अलग होने का कोई विकल्प नहीं बचा है. इसलिए मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.
ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojna को लेकर आई दोहरी खुशखबरी, इस दिन खाते में जमा होगी 19वीं किस्त, करोड़ों किसानों को मिलेगी दोगुनी धनराशि! जारी हुई नई सूची
कैलाश गहलोत ने अपना इस्तीफा देते हुए हुए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि नया बंगला जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं, जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं. उन्होंने चिट्ठी में लिखा कि अब यह स्पष्ट है कि अगर दिल्ली सरकार अपना अधिकांश समय केंद्र से लड़ने में बिताती है तो दिल्ली के लिए वास्तविक प्रगति नहीं हो सकती.