Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है. राज्य में चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है, इसी बीच सीएम आदित्यनाथ योगी का बयान कि 'बंटोगे तो कटोगे' की भी देशभर में जोरों पर चर्चा हो रही है, अब हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपना बयान दिया है.
कंगना रनौत ने 'बांटोगे तो कटोगे' पर दिया बयान
कंगना ने कहा है कि "हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिन्हें आज पूरा देश और दुनिया सम्मान की नजर से देखती है. पीएम मोदी की सफलता और उपलब्धियों से राहुल गांधी बुरी तरह डरते हैं. जहां प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषण बिना देखे देते हैं, वहीं राहुल गांधी तो बिना देखे भाषण भी नहीं दे पाते, यही वजह है कि वह मोदी से चिढ़ते हैं"
कंगना का बयान: क्या है उनका नजरिया?
कंगना रनौत ने सीएम योगी के इस बयान पर अपनी राय रखते हुए कहा कि "अब 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा आम जनता भी समझने लगी है. यह नारा हमारी एकता को दिखाता है. हम अपने परिवार में भी यही सिखाते हैं कि सब एकजुट रहें. हमारी पार्टी एक सनातनी पार्टी है, जो सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है. अगर हम एकजुट रहें, तो पीओके भी भारत का हिस्सा बनेगा. वहीं, विपक्ष का काम केवल जनता को बांटना है, और अब उनकी हालत ऐसी हो गई है कि जैसे खिसियानी बिल्ली खंभा नोचती है."
सीएम योगी का बयान: 'बांटोगे तो कटोगे'
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान सीएम योगी ने यह बयान दिया था कि अगर कोई राज्य में बंटवारा करने की कोशिश करेगा तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. यह बयान एक तरह से विरोधियों के खिलाफ एक कड़ा संदेश था, लेकिन कंगना ने इसे लेकर अपनी अलग राय जाहिर की है.