Kolkata Case Update: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की महिला ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या के आरोपी संजय रॉय को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. संजय रॉय का कल यानी रविवार पॉलीग्राफ किया गया. जिसमें उसने कथित तौर पर अपना अपराध कबूल कर लिया. लाई-डिटेक्टर टेस्ट के दौरान संजय रॉय ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को बताया कि अपराध से कुछ घंटे पहले वह अपने दोस्त के साथ रेड लाइट एरिया में गया था. हालांकि, वहां उसने किसी के साथ संबंध नहीं बनाए.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पॉलीग्राफ टेस्ट में संजय रॉय ने सड़क पर एक अन्य महिला से छेड़छाड़ करने की बात भी कबूली है. रिपोर्ट के मुताबिक, संजय रॉय ने अपनी प्रेमिका को वीडियो कॉल कर उसकी नग्न तस्वीरें मांगी थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि वारदात की रात संजय रॉय ने अपने दोस्त के साथ शराब पी थी. बाद में वे रेड लाइट एरिया के लिए रवाना हो गए. बाद में वे दक्षिण कोलकाता के एक अन्य रेड लाइट एरिया चेतला गए.
ये भी पढ़ें: अभी-अभी हुआ 9/11 जैसा एक और हमला, दहल उठा ये देश, देखें वीडियो
वारदात से पहले एक महिला के साथ की थी छेड़छाड़
चेतला के रास्ते में उन्होंने कथित तौर पर एक लड़की से छेड़छाड़ की. बाद में वे अस्पताल लौट आए. इसके बाद संजय रॉय सुबह 4.03 बजे सेमिनार हॉल के पास बने गलियारे में गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेनी डॉक्टर के साथ कथित तौर पर बलात्कार और हत्या करने के बाद, वह अपने दोस्त अनुपम दत्ता के घर चला गया. वहीं एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया कि पॉलीग्राफ के दौरान संजय रॉय ने भ्रामक प्रतिक्रियाएं दी. सीबीआई ने आरोपी का मनोविश्लेषणात्मक प्रोफाइल तैयार किया, जिससे पता चला कि वह पोर्नोग्राफी का गंभीर आदी था. उसके फोन पर कई पॉर्न क्लिप्स मिलीं हैं.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 15 उम्मीदवारों के नाम की नई सूची, जानें किस-किस को मिला टिकट
9 अगस्त को कोलकाता में दिया था वारदात को अंजाम
बता दें कि 9 अगस्त को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर से साथ रेप के बाद हत्या कर दी गई. इस मामले में संजय रॉय नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया. इस घटना के बाद देशभर में जमकर हंगामा हुआ. पूरे देश के डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी. उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया और डॉक्टरों से काम पर लौटने की आग्रह किया. वहीं दूसरी ओर इस मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर भी पुलिस और केंद्रीय एजेंसी ने शिकंजा करना शुरू कर दिया. इस मामले में कुल सात लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, बस से उतारकर यात्रियों को गोलियों से भूना, 23 की मौत