Kolkata Doctor Rape Updates: कोलकाता पहुंची CBI की टीम, लेडी डॉक्टर रेप और मर्डर केस की करेगी पड़ताल

पश्चिम बंगाल में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप-मर्डर के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग हो रही है. देश भर में डॉक्टरों की हड़ताल जारी है.  

author-image
Mohit Saxena
New Update
cbi

cbi team (Social media)

Advertisment

पश्चिम बंगाल में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप-मर्डर की निष्पक्ष जांच की मांग हो रही है. इसे लेकर देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. कलकत्ता हाई कोर्ट ने मामला सीबीआई को सौंपा है. यह मामला आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के संग दरिंदगी का है. हाई कोर्ट ने मामले में  फटकार लगाते हुए कहा कि घटना के पांच दिनों के बाद भी पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. सबूतों के साथ छेड़छाड़ हुई है. ऐसे मामले में सहीं जांच को लेकर केस सीबीआई को सौंपा गया है. अदालत का कहना है कि आप बुधवार की सुबह तक सभी दस्तावेज सीबीआई को सौंप दें. अदालत ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से हड़ताल खत्म करने की अपील की.

ये भी पढे़ं:  Partition Horrors Remembrance Day: संघर्षों और बलिदान को याद करने का दिवस... पाकिस्तान की आजादी​ दिवस पर बोले पीएम मोदी

हड़ताल में शामिल होंगे टीएमसी सांसद 

महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के केस में तृणमूल कांग्रेस सांसद ने बड़ा ऐलान किया है.  टीएमसी के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय के अनुसार, वह भी डॉक्टरों की हड़ताल में शामिल होंगे.  सुखेंदु के ऐलान के अनुसार, वह (बुधवार) हड़ताली डॉक्टरों के साथ बैठेंगे. 

लेडी डॉक्टर से गैंगरेप!

ऐसा कहा जा रहा है ​कि इस मामले में गैंगरेप की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.  महिला डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर कहा गया है कि पीड़िता के शरीर पर जिस तरह से  चोटें आई हैं, वह एक शख्स से संभव नहीं हो सकती है. इस वजह से एक ज्यादा कई शख्स के होने की बात कही गई है. 

CBI प्रोग्रेस रिपोर्ट को जारी करेगी

हाईकोर्ट ने कहा कि यह बेहद निराशाजनक है कि मेडिकल कॉलेज के तत्कालीन प्रिंसिपल संदीप घोष पहले से सक्रिय नहीं थे. बेंच का कहना है कि मामले की अगली सुनवाई तीन हफ्ते बाद होनी है. CBI प्रोग्रेस रिपोर्ट को जारी करेगी. कलकत्ता हाई कोर्ट ने इस केस में विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से कहा से कहा कि आपका गुस्सा जायज है. मगर अस्पताल आने वाले मरीजों का इलाज पवित्र दायित्व है. आप सभी अपनी हड़ताल को खत्म कर दें. 

rape murder case
Advertisment
Advertisment
Advertisment