पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के हुई लेडी ट्रेनी डॉक्टर की हत्या से देशभर में बवाल मचा हुआ है. लोग न्याय की मांग के लिए सड़कों पर हैं. मेडिकल कॉलेज के छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने भी उनका समर्थन किया है और 24 घंटे के बंद का ऐलान किया है. इसके अलावा, स्वास्थ्य कर्मी आज दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की भी घेराव कर सकते हैं.
बता दें, आरजी कर अस्पताल में हुई घिनौनी वारदात की एक दिन पहले पीएम मोदी ने भी आलोचनी की थी. उन्होंने लाल किले की प्राचीर से कहा था कि हमारी बेटियों के खिलाफ अत्याचार करने वाले लोगों में खौफ होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें- Iran: ईरान में कार चला रही महिला के बाल दिखे तो पुलिस ने मारी गोली, हिजाब कानून के उल्लंघन का आरोप
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने दी चेतावनी
आईएमए का यह बंद 17 अगस्त को सुबह छह बजे से 18 अगस्त की सुबह छह बजे तक जारी रहेगा. देश के कई मेडिकल एसोशिएशन ने आईएमए के बंद का समर्थन किया है. दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े लोगों का कहना है कि अगर मामले में उचित न्यायसंगत कार्रवाई नहीं की गई तो मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय का घेराव करेंगे प्रदर्शनकारी
आज दोपहर दो बजे स्वास्थ्य कर्मी दिल्ली के निर्माण भवन स्थित केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने प्रदर्शन कर सकते हैं. वे सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग करेंगे. स्वास्थ्य कर्मी मामले में लिखित आश्वासन मांगेंगे. इस प्रदर्शन में दिल्ली और आसपास से कई सारे डॉक्टर यहां आ सकते हैं और प्रदर्शन में शामिल होंगे.
पुलिस ने 19 लोगों को पकड़ा
मामले में आज आरोपी संजय रॉय का मेडिकल जांच कराया गया. 15 अगस्त को आरजी कर अस्पताल में हुई तोड़फोड़ और हिंसा के बाद सुरक्षा बल और अधिक मुस्तैद हो गया है. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. पुलिस की फोरेंसिक टीम ने अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में जांच-पड़ताल की. इसके अलावा, सुरक्षाबलों ने तोड़-फोड़ में शामिल 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से पांच लोगों की पहचान सोशल मीडिया फीडबैक से हुई है.
ममता बनर्जी पर निशाना
पूरे हत्याकांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी जघन्य अपराध पर पर्दा डाल रही हैं. उनका आरोप है कि यह सब कुछ टीएमसी वालों द्वारा रचा गया है. ये टीएमसी की साजिश है.