( रिपोर्टर - सुशील पांडेय )
सप्रीम कोर्ट कोलकाता के आईजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनिंग डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में 1 अक्टूबर को सुनवाई करेगा... सुप्रीम कोर्ट कोलकाता के आर्टिकल मेडिकल कॉलेज मामले में ट्रेनिंग डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में सात संज्ञान लेने के मामले पर सुनवाई कर रहा है... CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच मामले पर सुनवाई कर रही है.
देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी
इस मामले को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी हैं. डॉक्टरों में लगातार गुस्सा बना हुआ है. सभी लोग पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए लगातार सरकार पर दवाब डाल रहे हैं. पश्चिम बंगाल सरकार पर लगातार सवाल खड़े होने पर सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर संज्ञान लिया था.
पश्चिम बंगाल सरकार ने किया SC से अनुरोध
CJI डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच से पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से पेश वकील ने अनुरोध किया कि कुछ कारणों की वजह से इस मामले की सुनवाई अगले हफ्ते की जाए. इस पर चीफ जस्टिस ने कहा हम अगले मंगलवार यानी एक अक्टूबर को इस मामले में सुनवाई करेंगे.
यह है पूरा मामला
आपको बता दे कि अस्पताल के सेमिनार कक्ष में नौ अगस्त को जूनियर महिला ट्रेनी डॉक्टर का शव मिलने के बाद से घटना के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन हो रहे हैं. पुलिस ने इस सिलसिले में कोलकाता पुलिस के नागरिक स्वयंसेवक संजय रॉय को गिरफ्तार किया था. TMC सरकार और पश्चिम बंगाल पुलिस कठघरे में है. सुप्रीम कोर्ट से लगातार फटकार लगा रही है. तनाव बढ़ता देख कलकत्ता हाईकोर्ट ने 13 अगस्त को जांच सीबीआई को सौंप दी थी. इससे पहले कोलकाता पुलिस मामले की जांच कर रही थी.