Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में इस समय महिला वर्कर समेत नर्सिंग स्टाफ और छात्राओं में भारी आक्रोश है, वो अपनी सुरक्षा की मांग कर रही हैं. हालांकि अब तक उनकी मांग थी कि जिस मासूम के साथ हैवानियत हुई है, उसका इंसान दिलाया जाए और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए. लेकिन जिस तरह से बीती रात एक बड़ी भीड़ ने कॉलेज के अंदर हमला कर दिया और तोड़फोड़ की उसके चलते जो पूरा नर्सिंग स्टाफ है खासतौर पर महिला नर्सिंग स्टाफ बेहद ज्यादा डरा हुआ है. महिला स्टॉफ ने जानकारी देते हुए बताया कि कल फिर लोगों यहां आकर हमला कर दिया.
वहीं, पुलिस ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई तोड़फोड़ और हिंसा मामले में 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कोलकाता पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सूचना जारी करते हुए लिखा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ केस में 19 लोगों को हिरासत में लिया गया है. 19 में 5 आरोपियों की पहचान सोशल मीडिया पर मिले फीडबैक से की गई है. फीडबैक देने वालों को पुलिस ने धन्यवाद कहा है.
वहीं, कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से हुए सामुहिक दुष्कर्म मामले की जांच करने सीबीआई आज घटनास्थल पर पहुंची. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार कोलकाता (पश्चिम बंगाल): आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार और हत्या मामले में जांच के लिए सीबीआई टीम आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंची.