Lalu Prasad Yadav on Nitish Kumar: कभी अपने चटपटे बयानों के लिए चर्चित रहे बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. आमतौर पर सत्ता पक्ष यदि कोई काम करता है तो उस पर विपक्ष से रिएक्शन लिया जाता है. अब बिहार में सीएम नीतीश कुमार ‘महिला संवाद यात्रा’ निकाल रहे हैं. जब इस बारे में मीडिया ने रिएक्शन जानना चाहा तो लालू प्रसाद बोले, “ यदि नीतीश यात्रा निकाल रहे हैं तो हम क्या करें?”
दरअसल, बिहार में अगले साल इलेक्शन हैं. अभी हाल ही के चुनावों में महिलाओं ने जिस तरह चुनाव के नतीजे बदले हैं, उससे महिलाओं की ताकत सामने आ रही है. इसी ताकत को पक्ष में करने की कवायद बिहार के सीएम नीतीश कुमार 15 दिसंबर से करने वाले हैं. नीतीश कुमार इससे पहले 14 बार बिहार के इलाकों में घूम चुके हैं और अब 15वीं बार वह फिर से यात्रा निकाल रहे हैं.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- 'सीएम नीतीश कुमार यह अच्छा काम कर रहे हैं', महिला संवाद यात्रा पर बोले मदन सहनी
यात्रा को लेकर रार-तकरार
सीएम नीतीश कुमार की यात्रा की जहां सत्ता पक्ष के नेता तारीफ कर रहे हैं. तो वहीं विपक्ष के नेता इसे सरकार की फिजूलखर्ची बता रहे हैं.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- कातिल का पप्पू यादव को चैलेंज, ‘पटना आ चुके, 5 दिन में मार देंगे’
लालू प्रसाद यादव ने उखड़ कर दिया जवाब
सीएम नीतीश कुमार की इसी यात्रा को लेकर जब बिहार की जड़ से जुड़े पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव से सवाल किया गया तो वह उखड़ गए. वह बोले कि अगर वह यात्रा पर निकल रहे हैं तो हम क्या करें?
अब आप यह खबर भी पढ़ें- महाराष्ट्र में खत्म हुआ 'खेल', CM के नाम पर लग गई मुहर
सम्राट चौधरी ने लालू पर ही कस दिया तंज
लालू प्रसाद के इस तरह के रिएक्शन पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए कहा, “लालू यादव सही कह रहे हैं. उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. बिहार के लिए उन्होंने किया क्या है? नौकरी के बदले उन्होंने लोगों से जमीन लिखवाई. उन्होंने बिहार के लिए किया ही क्या है, उन्हें क्या फर्क पड़ेगा?”