Wayanad Landslide: अबतक 89 लोगों की मौत, कुदरत के कहर से लोग कैसे बेहाल, चीख-चीख कर बता रहीं ये 15 तस्वीरें!
केरल में कुदरत कहर बनकर टूटी है. वायनाड में आधी रात को हुए भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है. मूसलाधार बारिश के साथ पहाड़ी का बड़ा हिस्सा खिसका, जिसकी चपेट में 4 गांव आ गए. मलबे के साथ कई घर, पुल, सड़कें और गाड़ियां भी बह गईं. जिस जगह तबाही हुई वहां हर तरफ कीचड़ ही कीचड़ है. कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. तेज बारिश की वजह से रेस्क्यू में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
Wayanad Landslide: अबतक 89 लोगों की मौत, कुदरत के कहर से लोग कैसे बेहाल, चीख-चीख कर बता रहीं ये 15 तस्वीरें!
मलबा इतना ज्यादा है कि राहत बचाव करना भी बेहद मुश्किल हो रहा है. इस तस्वीर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हालात कितने खराब हैं. मलबे में एक कार फंसी हुई है. उसके चारों तरफ सिर्फ मलबा और पत्थर ही नजर आ रहे हैं.
Wayanad Landslide: अबतक 89 लोगों की मौत, कुदरत के कहर से लोग कैसे बेहाल, चीख-चीख कर बता रहीं ये 15 तस्वीरें!
भूस्खलन के बाद आसपास के रास्ते बह गए. कई इलाके टापू में बदल गए. तबाही की ये तस्वीर देखिए एक घर की छत पर कई लोग फंसे हैं और वो मदद की गुहार लगा रहे हैं. मगर मलबा और सैलाब इतना ज्यादा है कि रेस्क्यू टीम के लिए वहां तक जाना आसान नहीं है. घर के आसपास भी भारी कटाव हुआ है.
Wayanad Landslide: अबतक 89 लोगों की मौत, कुदरत के कहर से लोग कैसे बेहाल, चीख-चीख कर बता रहीं ये 15 तस्वीरें!
हादसे की जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. NDRF और SDRF के जवानों ने राहत बचाव का काम शुरू किया. तस्वीर में देखिए कैसे पानी के तेज बहाव के बीच रस्सी के सहारे लोगों को बचाने की जद्दोजहद की जा रही है. पानी की स्पीड काफी ज्यादा है, इसीलिए ह्यूमन चेन बनाकर जवानों ने रेस्क्यू शुरू किया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों तक पहुंचाया जा सके.
Wayanad Landslide: अबतक 89 लोगों की मौत, कुदरत के कहर से लोग कैसे बेहाल, चीख-चीख कर बता रहीं ये 15 तस्वीरें!
मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सड़कें और रास्ते बहने की वजह से प्रभावित इलाकों में पहुंचने के लिए जवानों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Wayanad Landslide: अबतक 89 लोगों की मौत, कुदरत के कहर से लोग कैसे बेहाल, चीख-चीख कर बता रहीं ये 15 तस्वीरें!
राहत बचाव में जुटी टीम की ये तस्वीर देखिए पानी रौद्र रूप दिखा रहा है और चलने के लिए बेहद पतला रास्ता है. यहीं से सीढ़ी लेकर जवान आगे की तरफ बढ़ रहे हैं. इनकी कोशिश उन इलाकों तक पहुंचने की है जहां लोग दबे हुए हैं. तस्वीर देखने से ये भी साफ है कि हादसे वाली जगह तक पहुंचने के लिए कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
Wayanad Landslide: अबतक 89 लोगों की मौत, कुदरत के कहर से लोग कैसे बेहाल, चीख-चीख कर बता रहीं ये 15 तस्वीरें!
भूस्लखन के बाद मलबे के साथ बड़े बड़े पेड़ भी टूटकर आ गए. देखिए कैसे एक ही जगह लकड़ियों का ढेर लगा है. इन्हें हटाने के लिए बुलडोजर भी लगाए गए और रेस्क्यू टीम आगे बढ़ने का रास्ता बनाती रही. वायनाड के 4 गांव- मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा में लैंडस्लाइड की घटना हुई है. 5 साल पहले 2019 में भी इन्हीं गांवों में लैंडस्लाइड की घटना हुई थी.
Wayanad Landslide: अबतक 89 लोगों की मौत, कुदरत के कहर से लोग कैसे बेहाल, चीख-चीख कर बता रहीं ये 15 तस्वीरें!
रिहयशी इलाके में बड़े बड़े पत्थर पड़े हैं. कई घर पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं. घरों की हालत इतनी खराब है कि अब यहां रह पाना मुमकिन नहीं है. कुछ लोग अपने घरों के पास मलबा हटाने की कोशिश कर रहे हैं, मगर जिस तरह बर्बादी हुई है उससे साफ है कि इनके सामने अब कई चुनौतियां हैं और कुदरत से मिले जख्म भरने में लंबा वक्त लगेगा.
Wayanad Landslide: अबतक 89 लोगों की मौत, कुदरत के कहर से लोग कैसे बेहाल, चीख-चीख कर बता रहीं ये 15 तस्वीरें!
मूसलाधार बारिश और लैंडस्लाइड से सबसे ज्यादा तबाही कलपट्टा मुंडाकाई में हुई है. निचले इलाकों में सैलाब बह रहा है. ज्यादातर सड़कें बंद हो चुकी हैं जिससे प्रभावित इलाकों में आफत बढ़ गई है.
Wayanad Landslide: अबतक 89 लोगों की मौत, कुदरत के कहर से लोग कैसे बेहाल, चीख-चीख कर बता रहीं ये 15 तस्वीरें!
स्ट्रेचर पर एक घायल को ले जाया जा रहा है. जबकि कई लोगों की डेड बॉडी रिकवर की गई. रेस्क्यू टीम तेजी से काम करने में जुटी है.
Wayanad Landslide: अबतक 89 लोगों की मौत, कुदरत के कहर से लोग कैसे बेहाल, चीख-चीख कर बता रहीं ये 15 तस्वीरें!
वायनाड में भूस्खलन से बिगड़े हुए हालात की एक तस्वीर ये भी है. पूरे इलाके में बड़े बड़े पत्थर नजर आ रहे हैं. साथ ही सैलाब के साथ बहकर आए पेड़ भी हैं. मलबे और टूटे पेड़ों के बीच ही एक शख्स रस्सी के सहारे निकलने की कोशिश कर रहा है. मगर वहां इतनी ज्यादा कीचड़ है कि निकलना इतना आसान नहीं है.
Wayanad Landslide: अबतक 89 लोगों की मौत, कुदरत के कहर से लोग कैसे बेहाल, चीख-चीख कर बता रहीं ये 15 तस्वीरें!
चारों तरफ मलबे का ढेर है और कीचड़ वाला पानी बह रहा है. राहत बचाव में जुटी टीम एक किनारे पर है और वहां सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इनकी कोशिश यही है कि अगर कोई फंसा हो तो उसके निकाला जाए. आसपाल कुछ घर भी नजर आ रहे हैं जहां सिर्फ बर्बादी दिख रही है. खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन करना काफी मुश्किल हो रहा है.
Wayanad Landslide: अबतक 89 लोगों की मौत, कुदरत के कहर से लोग कैसे बेहाल, चीख-चीख कर बता रहीं ये 15 तस्वीरें!
कुदरत ने यहां किस तरह कहर बरपाया है उसकी गवाही ये तस्वीरे भी दे रही हैं. पूरे इलाके में सिर्फ बड़े बड़े पत्थर और टूटे हुए घर दिख रहे हैं. पत्थरों के बीच से ही रेस्क्यू टीम प्रभावित इलाकों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. साथ ही कुछ लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों तक ले जाने की कोशिश भी की जा रही है. (Photo: X/@madhuriadnal)
Wayanad Landslide: अबतक 89 लोगों की मौत, कुदरत के कहर से लोग कैसे बेहाल, चीख-चीख कर बता रहीं ये 15 तस्वीरें!
तबाही का ये मंजर देखिए सड़क पर गाड़ियों की लंबी लाइन लगी है. यहां एक बुलडोजर भी नजर आ रहा है. हर तरफ फैला हुआ मलबा इलाके में हुई बर्बादी की हकीकत बयां कर रहा है.
Wayanad Landslide: अबतक 89 लोगों की मौत, कुदरत के कहर से लोग कैसे बेहाल, चीख-चीख कर बता रहीं ये 15 तस्वीरें!
लैंडस्लाइड के बाद पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर भी बहकर गांव में आ गए. पूरा गांव नदी की तरह दिख रहा है. यहां के हालत देखने से साफ है कि तबाही कितनी ज्यादा हुई है. पूरे इलाके में सिर्फ मलबा और और कीचड़ का कब्जा है.