Advertisment

Lawrence Bishnoi: हिरण के बच्चे को औलाद से बढ़कर क्यों मानती हैं बिश्नोई समाज की महिलाएं? सलमान ने कर दी यह खता!

बिश्नोई महिलाएं उन काले हिरणों के बच्चों की देखभाल करती हैं. जो अपनी मां से बिछड़ जाते हैं वे उन्हें अपने बच्चों की तरह पालती हैं. यहां तक कि उन्हें अपना दूध भी पिलाती हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Lawrence Bishnoi Salman Khan

Lawrence Bishnoi: हिरण के बच्चे को औलाद से बढ़कर क्यों मानती हैं बिश्नोई समाज की महिलाएं? सलमान ने कर दी यह खता!

Advertisment

Lawrence Bishnoi Salman Khan: बात है 1998 की जब बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पर काले हिरणों का शिकार करने का इल्जाम लगा था. यह मामला आज भी सुर्खियों में है खास तौर से बिश्नोई समाज की वजह से. मगर सवाल यह है कि आखिर बिश्नोई समाज के लिए काले हिरन इतने खास क्यों हैं. दरअसल, बिश्नोई समाज और काले हिरन का संबंध 550 साल पुराना है. 15वीं शताब्दी में गुरु जंभेश्वर जी ने विश्नोई समाज की स्थापना की थी. उन्होंने कुल 29 सिद्धांत दिए और उनमें से एक था प्रकृति और जानवरों की रक्षा करना और यही सिद्धांत आज भी बिश्नोई समाज के दिल में बसता है.

यह खबर भी पढ़ें- Lawrence Bishnoi: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा डाला? टेंशन में लॉरेंस बिश्नोई!

जानवरों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार बिश्नोई समाज

यही वजह है कि बिश्नोई समाज आज भी जानवरों और पेड़ों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहता है. अब सवाल उठता है कि काले हिरण को इतना महत्व क्यों दिया गया है. दरअसल, बिश्नोई समाज के लिए काला हिरण सिर्फ एक जानवर नहीं बल्कि गुरु जंभेश्वर जी का अवतार माना जाता है. विशेषज्ञों के अनुसार बिश्नोई समाज यह मानता है कि वे खुद हिरण के रूप में पुनर्जन्म लेंगे. यही वजह है कि जानवरों को उनके लिए इतना पवित्र माना जाता है. गुरु जंभेश्वर जी के अनुयाई मानते हैं कि काला हिरण उनके गुरु का अवतार है और उसकी पूजा की जानी चाहिए. इसी मान्यता के चलते इन हिरणों की सुरक्षा के लिए वह अपनी जान की बाजी तक लगा देते हैं. सोचिए अगर कोई आपको कहे कि आपके गुरु आपके भगवान का रूप किसी जानवर में है तो आप क्या करेंगे. यही भावना बिश्नोई समाज के लोगों के दिल में है. वे मानते हैं कि काले हिरण उनके गुरु का अवतार हैं और उनकी हिफाजत करना उनका कर्तव्य है. इसी वजह से जब भी कोई इन हिरणों पर हमला करता है तो बिश्नोई समाज उसे अपनी आस्था पर हमला मानता है.

यह खबर भी पढ़ें-  खुशखबरीः सरकार के इस ऐलान ने किया हैरान, दिवाली पर महिलाओं को दिया ऐसा तोहफा...कट गया संकट

हिरण में गहरी आस्था छिपी

इसी मान्यता के पीछे गहरी धार्मिक आस्था छिपी है. यह कोई एक दिन की कहानी नहीं है. विश्नोई समाज सदियों से काले हिरन और चिकारा जैसे जानवरों की सुरक्षा करता आ रहा है. राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में जहां पानी और भोजन की कमी होती है. बिश्नोई लोग अपने गांवों में अनाज और पानी स्टोर करते हैं ताकि मुश्किल समय में यह जानवर भूखे ना रहे. आज भी बिश्नोई महिलाएं उन काले हिरणों के बच्चों की देखभाल करती हैं. जो अपनी मां से बिछड़ जाते हैं वे उन्हें अपने बच्चों की तरह पालती हैं. यहां तक कि उन्हें अपना दूध भी पिलाती हैं. आपको बता दें कि सलमान खान पर आरोप था कि उन्होंने जोधपुर के पास फिल्म हम साथ-साथ हैं कि शूटिंग के दौरान दो काले हिरणों का शिकार किया था. बिश्नोई समाज ने इसका कड़ा विरोध किया और आज तक इस केस को लेकर संघर्ष कर रहा है. इसी दौरान लॉरेंस बिश्नोई नाम का गैंगस्टर जो उस समय शायद 5 साल का रहा होगा, उसने यह कसम खाई कि वह सलमान खान से इस हरकत का बदला लेगा.

Salman Khan Lawrence Bishnoi Gangster Lawrence Bishnoi Lawrence Bishnoi Gang Latest News bishnoi community who is bishnoi community Lawrence Bishnoi Community lawrence Bishnoi enemy Salman Khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment