Anmol Bishnoi News: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई का अमेरिका से भारत प्रत्यर्पण किया जाएगा. जिसकी प्रक्रिया मुंबई में शुरू हो गई है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच अनमोल बिश्नोई का भारत प्रत्यर्पण कर लाएगी. उस पर फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी कराने का आरोप है. इसी मामले में वह मुंबई पुलिस की वांटेड सूची में शामिल है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) से संबंधित मामलों की विशेष अदालत ने अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के लिए गैर-जमानती वारंट जारी किया है. वहीं अमेरिका ने जानकारी दी है कि अनमोल बिश्नोई उनके यहां मौजूद है. इसके साथ ही क्राइम ब्रांच ने अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Free Coaching Scheme : युवाओं की लग गई लॉटरी, कोचिंग के लिए पैसा बांट रही है सरकार!
NIA ने घोषित किया है 10 लाख का इनाम
बता दें कि पिछले हफ्ते ही गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को एनआईए ने अपनी मोस्ट वॉन्टेड सूची में शामिल किया था. इसके साथ ही उसके ऊपर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था. बताया जा रहा है कि अनमोल बिश्नोई लगातार अपने ठिकाने बदलता रहता है, फिलहाल वह अमेरिका में छिपकर बैठा हुआ है. वहीं लॉरेंस बिश्नोई अभी अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है.
ये भी पढ़ें: 'उद्धव ठाकरे ने CM बनने के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन किया', शिंदे ने किया बड़ा खुलासा
रेड कॉर्नर नोटिस जारी
जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की औपचारिकताओं को पूरी करने के लिए कुछ अदालती दस्तावेजों का इंतजार कर रही है. जैसे ही ये दस्तावेज पूरे होंगे पुलिस आगे की प्रक्रिया शुरू कर देगी और केंद्र सरकार को एक औपचारिक प्रस्ताव भेजेगी. सूत्रों के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई की तलाश के लिए रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है. बता दें कि अमेरिका से अलर्ट मिलने से पहले ऐसा माना जा रहगा है कि अनमोल बिश्नोई कनाडा में मौजूद है.
ये भी पढ़ें: J&K: बांदीपोरा और श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी
मूसेवाला हत्याकांड में भी वॉन्टेड है अनमोल
बता दें कि अनमोल बिश्नोई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी वॉन्टेड है. इसके साथ ही उसके ऊपर 17 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वह सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करवाने के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के साथ वॉन्टेड है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई ने ही मूसेवाला को मारने के लिए इस्तेमाल किए गए हथियारों की सप्लाई की थी.