ब्रिटेन के किंग चार्ल्स के दिल में भारत के लिए विशेष स्थान है…यह कहना है भारत में पदस्थ ब्रिटिश राजदूत लिंडी कैमरन का. नई दिल्ली में आयोजित किंग चार्ल्स-3 के जन्मदिन के अवसर पर कैमरन ने कहा कि दिल्ली में किंग का जन्मदिन मनाया जा रहा है, यह बहुत खास है. उन्होंने कहा कि किंग चार्ल्स भारत की संस्कृति से बहुत अधिक मोहित हैं.
अब तक 10 बार भारत आ चुके हैं किंग चार्ल्स
बता दें, भारत स्थित ब्रिटिश उच्चायोग ने बुधवार को नई दिल्ली में किंग चार्ल्स की जन्मदिन पार्टी की मेजबानी की थी. इस दौरान लिंडी ने चार्ल्स की पिछली भारत यात्राओं को याद किया. उन्होंने कहा कि किंग अब तक 10 बार आधिकारिक कारणों से भारत आ चुके हैं. किंग आखिरी बार 2019 में भारत आए थे. उन्होंने कहा कि वे भारतीय संस्कृति से बहुत अधिक मोहित है. वे इससे प्रभावित हैं. दिल्ली और मुंबई की उनकी आखिरी यात्रा उन्हें बहुत पसंद आई होगी. मुझे पता है, भारत एक ऐसा देश है, जो उनके दिल में विशेष स्थान रखता है. यहां आना बहुत अद्भुत है.
मैं पिछले छह माह से दिल्ली हूं, बहुत अच्छा लग रहा है
लिंडी ने आगे कहा कि हमारे लिए आज का दिन सच में बहुत खास है. यह वह दिन है, जब हम किंग चार्ल्स-3 का जन्मदिन मना रहे हैं. दिल्ली में इतने सारे दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाना, अपने आप में बहुत शानदार है. मैं यहां पिछले छह महीने से हूं. मैं बहुत खुश हूं. लिंडी में कहा कि मुझे भारत में रहना बहुत पसंद आ रहा है. पिछले छह महीने में लोगों ने जो दोस्ती दिखाई है. वह सच में सराहनीय है.