/newsnation/media/media_files/2025/03/01/E743Hu2Cwks3AUNFuNAv.jpg)
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी Photograph: (X/@RahulGandhi)
Rahul Gandhi met coolies:यूपी के रायबरेली से सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कुलियों से मुलाकात की है. राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हाल ही में हुई भगदड़ की घटना को लेकर कुलियों से बातचीत की. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने करीब 40 मिनट तक कुलियों से बातचीत की है और उनकी समस्याओं को सुना. बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे.
राहुल गांधी ने कुलियों से की बात
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही कई कुली उनके पास पहुंचे. इसके बाद राहुल गांधी ने कुलियों से बात की. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.
यहां देखें- कुलियों से मिले राहुल गांधी
#WATCH | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi met porters (coolies) at New Delhi Railway station today pic.twitter.com/umTLgkDEjH
— ANI (@ANI) March 1, 2025
बाद में, कुलियों ने राहुल गांधी से हुई बातचीत को लेकर मीडिया से बातचीत की. एक दीपेश मीणा नाम के एक कुली ने कहा, ‘हमें खुशी है कि राहुल गांधी हमसे मिलने आए. उन्होंने हमारी सभी समस्याओं को सुना और हमें उम्मीद है कि वे उनका समाधान करेंगे. वे यहां करीब 40 मिनट तक रुके और हमारी बातें सुनीं.’
#WATCH | Delhi: Dipesh Meena, a porter (coolie) says, "We are happy that Rahul Gandhi came to meet us... He listened to all our problems and we hope that he will solve them. He stayed here for about 40 minutes and listened to us..." https://t.co/W2eiEUuX6tpic.twitter.com/J4Hj3Ij3or
— ANI (@ANI) March 1, 2025
वहीं एक अन्य कुली ने कहा, ‘राहुल गांधी यहां 40 मिनट तक रुके. हमने उन्हें ग्रुप डी, मेडिकल सुविधाओं सहित अपनी सभी मांगें बताईं. हमें खुशी है कि वे यहां आए.’
#WATCH | Delhi: A porter (coolie) says, "Rahul Gandhi stayed here for 40 minutes. We told him all our demands including Group D, medical facilities. We are happy that he came here." https://t.co/W2eiEUuX6tpic.twitter.com/pppbfbQ7rx
— ANI (@ANI) March 1, 2025
जरूर पढ़ें: IIT Baba न्यूज स्टूडियो में अचानक क्यों भड़के, धर्मगुरुओं के सवाल पर हुए नाराज और फेंकी गर्म चाय