Advertisment

लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले का फोन और व्हाट्सएप हैक, ट्वीट कर कहा- मुझे कॉल या मैसेज न करें

Supriya Sule's Phone Hacked: लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले का फोन और व्हाट्सएस हैक हो गया है. जिसके बारे में उन्होंने खुद ही जानकारी दी है. इसे लेकर उन्होंने एक्स पर एक ट्वीट किया, जिसमें लोगों से उन्हें कॉल या मैसेज न करने की अपील की है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Supriya Sule

लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले का फोन और व्हाट्सएप हैक

Advertisment

Supriya Sule's Phone Hacked: एनसीपी (SCP) सांसद सुप्रिया सुले का फोन और व्हाट्सएप हैक होने की खबर है. इस  बात की जानकारी खुद लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने दी. उन्होंने रविवार को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस बारे में जानकारी दी. साथ ही लोगों से अनुरोध किया कि वे उन्हें कॉल या टेक्स मैसेज न करें.

लोगों से की ये अपील

महाराष्ट्र के बारामती से सांसद ने अपना फोन और व्हाट्सएप हैक होने के बाद तत्काल अनुरोध किया कि लोग उन्हें कॉल या टेक्स्ट करने से बचें. सुले ने यह भी कहा कि उन्होंने मदद के लिए पुलिस से संपर्क किया है. लोकसभा सांसद ने एक एक्स पोस्ट में कहा, "मेरा फोन और व्हाट्सएप हैक हो गया है. कृपया मुझे कॉल या टेक्स्ट न करें. मैं मदद के लिए पुलिस के पास पहुंची हूं." मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शरद पवार समूह के एनसीपी नेता से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, हैकिंग के संबंध में पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई थी.

ये भी पढ़ें: आज से बदल गया आम आदमी पार्टी के दफ्तर का पता, अब इस एड्रेस पर लगेगा जमावड़ा

शरद पवार की बेटी हैं सुप्रिया सुले

 

बता दें कि सुप्रिया सुले शरद पवार की बेटी हैं जो महाराष्ट्र की सबसे हाई प्रोफाइल सीट बारामती से चुनाव जीतक संसद पहुंची हैं. उन्होंने इस सीट से अपनी भाभी और अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को मात दी. महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट शरद पवार की राजनीति का सबसे मजबूत गढ़ मानी जाती है. जहां से शरद पवार खुद 6 बार लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं. अजीत पवार की बगावत के बाद एनसीपी का दावेदारी उन्हें मिल गई और उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतार दिया.

ये भी पढ़ें: SEBI-अडानी को बड़ा झटका देने वाली Hindenburg कैसे बनाती है अपनी रिपोर्ट, ऐसे कमाते हैं कंपनी के मालिक

विपक्षी सांसद लगा चुके हैं आरोप

बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब किसी सांसद ने अपना फोन हैक होने की बात कही हो. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भी कई विपक्षी नेताओं ने अपना फोन हैक किए जाने का आरोप लगाया था. इन नेताओं ने सीधे केंद्र पर फोन हैक करने के आरोप लगाए थे, हालांकि केंद्र सरकार ने हमेशा इन आरोपों से इनकार किया.

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में तख्तापलट पर शेख हसीना ने तोड़ी चुप्पी, अमेरिका पर लगाया ये गंभीर आरोप

NCP supriya sule WhatsApp Phone Hacked Lok sabha mp
Advertisment
Advertisment