Maharashtra CM Ruckus: 5 दिसंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से पहले महायुति के नेता आजाद मैदान पहुंच रहे हैं. भारी बहुमत से विजयी महायुति शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है. जहां एक और महायुति में बीजेपी के सबसे बड़े साथी शिवसेना की तरफ से कभी हां और कभी न का माहौल देखने को मिला तो वहीं बीजेपी भी अब किसी भी हालत में सीएम के मुद्दे पर न झुकने का मन बना चुकी है.
ऐसे में अब शिवसेना सुप्रीमो और कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे तो ज्यादा कुछ नहीं बोल रहे लेकिन शिवसेना के तेजतर्रार नेता संजय शिरसाट बातों ही बातों में कुछ अलग ही इशारा कर रहे हैं .
क्या एकनाथ शिंदे सरकार का हिस्सा होंगे?
शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा, 'सबकुछ अच्छे से हो रहा है... शपथ ग्रहण समारोह भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा. क्या एकनाथ शिंदे सरकार का हिस्सा होंगे, इस बारे में हमें आज शाम को पता चलेगा...हम आज शाम को एक बैठक करेंगे.'
अब आप यह खबर भी पढ़ें- कातिल का पप्पू यादव को चैलेंज, ‘पटना आ चुके, 5 दिन में मार देंगे’
सीएम पद की दावेदारी पर बवाल
संजय शिरसाट के इस बयान से पता चलता है कि शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे भले ही ऊपर से यह दिखा रहे हों कि सबकुछ ठीक है लेकिन बीजेपी के सीएम पद की दावेदारी को वह पूरे तरीके से अभी मानने की स्थिति में नजर नहीं आ रहे हैं. शिरसाट के बयान से तो ऐसा लग रहा है कि हो सकता है शिवसेना, इस सरकार में शामिल हो भी सकती है और नहीं भी.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Bangladesh में हिंदुओं पर हमले का खतरनाक सच, ढाका की सड़कों पर लहूलुहान घूमे शख्स की आपबीती
महायुति गठबंधन की प्रचंड जीत
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने प्रचंड जीत हासिल की है.अकेले बीजेपी ने अपने दम पर 132 सीटें जीती तो वहीं शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं. 288 विधानसभा सीटों में से 232 सीटों पर महायुति गठबंधन को जीत मिली है. अब मुख्यमंत्री पद के लिए खींचतान जारी है. बीजेपी इस बार अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है. वहीं एकनाथ शिंदे की लालसा है कि इस बार भी सीएम वही बनें. बाला साहेब ठाकरे की विरासत शिवसेना को दो फाड़ करने के लिए पिछले कार्यकाल में इसीलिए तैयार हुए थे कि उन्हें ही सीएम बनाया जाएगा और वह बने भी. लेकिन इस बार बीजेपी की महाजीत ने सारे समीकरण उलटपलट हो गए हैं.