Maharashtra: शिंदे गुट के विधायक पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान, पुलिस वाले पर डंडे से किया था हमला

महाराष्ट्र के बुलढाणा से शिंदे गुट के विधायक के बोल बिगड़ गए हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा कि जो भी उनकी जीभ काटकर लाएगा उसे 11 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
sanjay

संजय गायकवाड़ (social media)

Advertisment

महाराष्ट्र के बुलढाणा से शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो भी राहुल गांधी की जीभ को काटेगा उसे 11 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा. अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर शिंदे गुट के नेता ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा, राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख इनाम का दिया जाएगा. विधायक गायकवाड़ ने राहुल गांधी पर दलितों और आदिवासियों पर आरक्षण खत्म करने की साजिश का आरोप लगाया है.

ये भी पढे़: CM ममता बनर्जी के साथ बैठक को राजी हुए जूनियर डॉक्टर्स, शाम में होगी बातचीत

आरक्षण खत्म करने वाला बयान देते हैं

गायकवाड़ के अनुसार, महाराष्ट्र और देश में पिछड़े दबे दलितों,आदिवासियों और ओबीसी के लोगों को संविधान में बाबासाहेब का आरक्षण दिया गया है. ऐसे में कांग्रेस के ​नेता राहुल गांधी विदेश में जाकर आरक्षण खत्म करने वाला बयान देते हैं. गायकवाड़ के अनुसार, इसका अर्थ है कि कांग्रेस ने अपना सही चेहरा लोगों के सामने रख दिया है. इनके पेट में दर्द हो रहा है. लोकसभा चुनाव के वक्त पीएम मोदी संविधान बदल देंगे. ऐसे फेक और नाकारात्मक बयान दिए गए. इसके नाम पर वोट मांगे गए. आज ये ओबीसी, दलित और आदिवासियों के आरक्षण को खत्म करने की बात करते हैं. गायकवाड़ ने कहा कि कांग्रेस नेता की जो जीभ काटेगा, मैं उसे 11 लाख रुपये इनाम दूंगा.

लोगों की पिटाई करने पर मजबूर किया गया

इसके अलावा शिवसेना विधायक ने मार्च के माह में एक और विवाद बयान दिया था. उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. इसमें वे एक पुलिस वाले पर डंडे से हमला कर रहे थे. गायवाड़ ने हमला करने को लेकर बात मान ली थी. उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों की पिटाई करने पर मजबूर किया गया था. बीते माह एक वीडियो भी सामने आया. इसमें पुलिस वाला शिंदे गुट के विधायक की कार को धोते हुए दिखाई दिया था. लोगों ने इसकी कड़ी आलोचना की. 

newsnation rahul gandhi maharashtra Shinde Group Shiv Sena Shinde Group
Advertisment
Advertisment
Advertisment