Malaika Arora Father Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा की मौत से शौक का माहौल है. आज यानी बुधवार को अनिल अरोड़ा ने सुसाइड कर लिया. उन्होंने छत से कूदकर अपनी जान दे देगी. घटना के वक्त मलाइका अरोड़ा घर पर नहीं थीं. जैसे ही उनको इस बात की खबर मिली कि उनके पिता ने सुसाइड कर लिया है, उनको गहरा सदमा लगा. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर मलाइका अरोड़ा के पिता ने सुसाइड क्यों किया. मुंबई पुलिस ने घटना पर बड़ी जानकारी दी है.
पुलिस ने शुरू की जांच
अनिल अरोड़ा के सुसाइड की घटना सुबह 9 बजे की बताई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू की कर दी. पुलिस ने घटनास्थल की गहनता से जांच करते हुए सभी जरूरी साक्ष्य जुटाए. साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज भी जुटाए हैं.
#WATCH | Maharashtra | Anil Arora, father of actress-model Malaika Arora died by suicide by jumping off the terrace of their residence in Mumbai. Police team is present at the spot and is carrying out investigation. Details awaited. pic.twitter.com/QKBDKWOsdI
— ANI (@ANI) September 11, 2024
ये भी पढ़ें: Anna Maria On Muslims: कौन हैं एन्ना मारिया, जिन्होंने मुसलमानों के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाए बैन से उड़ाए होश!
अनिल अरोड़ा ने क्यों की खुदखुशी?
मामले की जांच कर रही पुलिस के सामने ये अभी बड़ा सवाल है, जिसका जवाब तलाशने में पुलिस जुटी हुई है. हालांकि एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता (Malaika Arora Father Commits Suicide) की मौत पर डीसीपी जोन-9 राज तिलक रौशन ने बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने कहा, ‘फोरेंसिक टीमें आ गई हैं और जांच जारी है. शव को अब पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है. शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि यह आत्महत्या है. आगे की जांच जारी है. उन्होंने ऐसा क्यों किया इसकी वजह का पता लगाने की कोशिश हम कर रहे हैं.
Mumbai: DCP Zone-9 Raj Tilak Roushan on actress Malaika Arora's father death says, "Forensic teams have arrived, and the investigation is ongoing. The body is now being sent for post-mortem. From the initial observation, it appears to be a suicide. We are investigating… pic.twitter.com/BKYAaNYRVU
— IANS (@ians_india) September 11, 2024
ये भी पढ़ें: Manipur में फिर क्यों भड़की हिंसा? स्थिति को काबू करने के लिए बुलाई RAF, बंद किया गया इंटरनेट!
मलाइका को संभालते दिखे अर्जुन
मलाइका और उनके परिवार के लिए ये बेहद दुखद और मुश्किल भरा वक्त है. पिता की मौत की खबर मिलते ही मलाइका अरोड़ा पुणे से मुंबई रवाना हो गई थीं. इस दौरान उनको बुरी तरह से रोते हुए देखा गया. इस दुख की घड़ी में मलाइका अरोड़ा के रिश्तेदार और करीबी लोग उनके घर पहुंचे. मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान, उनके एक्स हसबैंड अरबाज खान, अरबाज खान के पिता सलीम खान, उनके भाई सोहेल खान, सीमा सजदेह, उनके बॉयफ्रेंड अर्जन कपूर भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. मलाइका के बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को उन्हें संभालते हुए भी देखा गया.