Advertisment

Muizzu India Visit: दिल्ली पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू, हैदराबाद हाउस में PM मोदी संग की बैठक

Maldives President Muizzu in India: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू एक बार फिर से भारत के दौरे पर हैं. जहां राष्ट्रपति भवन में उनका स्वागत किया गया. उसके बाद उन्होंने हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी संग बैठक की.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi and Muizzu 7 October

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने की पीएम मोदी से मुलाकात (ANI/DD)

Advertisment

Maldives President Muizzu in India: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू एक बार फिर से भारत की यात्रा पर दिल्ली पहुंच गए हैं. जहां सोमवार को उनका राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात की. इसके बाद पीएम मोदी ने हैदराबाद हाउस में राष्ट्रपति मुइज्जू की आगवानी की. उसके बाद दोनों नेताओं ने बैठक की.

चार दिवसीय भारत यात्रा हैं मुइज्जू

बता दें कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू चार दिवसीय भारत यात्रा पर हैं. वह सोमवार सुबह दिल्ली पहुंचे. इस मौके पर राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी साजिदा मोहम्मद भी भारत पहुंची हैं. उनका विशेष विमान पालम स्थित वायुसेना स्टेशन पर उतरा. जहां विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने उनका स्वागत किया.

ये भी पढ़ें: Good News: युद्ध के बीच सुपरहिट PM मोदी का ये फॉर्मूला! लबालब हुआ भारत का खजाना, तोड़े सारे रिकॉर्ड

राष्ट्रपति भवन में हुआ औपचारिक स्वागत

वहां से राष्ट्रपति मुइज्जू राष्ट्रपति भवन पहुंचे. जहां पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका स्वागत किया. औपचारिक स्वागत के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और राष्ट्रपति मुइज्जू ने अपने-अपने देश के मंत्रियों और प्रतिनिधिमंडल से एक-दूसरे का परिचय कराया.

ये भी पढ़ें: हमास-हिजबुल्ला चीफ सहित साल भर में इस्राइल ने इतने कमांडरों को किया ढेर, सूची देखकर रह जाएंगे हैरान

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति भवन में मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की. इस दौरान राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारतीय मंत्रियों से परिचय किया. उसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी मालदीव के प्रतिनिधिमंडल से मिले. इसके बाद राष्ट्रपति मुइज्जू राजघाट पहुंचे. जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान उनकी पत्नी साजिदा मोहम्मद भी मौजूद रहीं.

ये भी पढ़ें: साल भर में बर्बाद हुआ GAZA: हमास के हमले का खामियाजा भुगत रहा फलस्तीन, गाजा में 42000 तो इस्राइल में 1200 लोगों की मौत

 

हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी संग की बैठक

इसके बाद मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू हैदराबाद हाउस पहुंचे. जहां पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेताओं के बीच बैठक ह हुई. बता दें कि इस साल की शुरुआत में भारत विरोधी टिप्पणी करने के बाद मुइज्जू पहली बार जून में भारत की यात्रा पर आए थे. तब वह पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे.

PM modi Maldives president Mohamed Muizzu President Draupadi Murmu Maldives President Muizzu Maldives President
Advertisment
Advertisment
Advertisment