Advertisment

हिंडनबर्ग मामले में मल्लिकार्जुन खरगे ने की JPC जांच की मांग, सरकार को घेरा, पीएम मोदी को लेकर कही ये बड़ी बात

हिंडनबर्ग रिसर्च की नई रिपोर्ट से देश में सियासी घमासान छिड़ गई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि जब तक इस महा घोटाले में JPC की जांच नहीं हो जाती है. जब तक मोदी जी संवैधानिक संस्थाओं को ताक पर रखकर अपने A1 मित्र की मदद करते रहेंगे.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Congress News

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Image: Social Media)

Politics over Hindenburg Report: अमेरिकी संस्था हिंडनबर्ग रिसर्च की नई रिपोर्ट से देश में सियासी घमासान छिड़ गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा है कि जब तक इस महा घोटाले में जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की जांच नहीं हो जाती है. जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवैधानिक संस्थाओं को ताक पर रखकर अपने A1 मित्र की मदद करते रहेंगे. इस तरह खरगे ने पूरे मामले की जेपीसी से जांच की मांग की है. 

Advertisment

'SEBI मुखिया के वित्तीय रिश्ते उजागर'

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘SEBI ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के समक्ष मोदी जी के परम मित्र अडानी को हिंडनबर्ग के जनवरी 2023 के खुलासों में Clean Chit दी थी. आज उसी SEBI के मुखिया के तथाकथित वित्तीय रिश्ते उजागर हुए हैं.’

Advertisment

उन्होंने आगे लिखा, ‘मध्यम वर्ग से संबंधित छोटे और मध्यम निवेशकों, जो अपनी मेहनत की कमाई शेयर बाजार में निवेश करते हैं, उनको संरक्षित करने की आवश्यकता है, क्योंकि वे SEBI में विश्वास करते हैं. जब तक इस महा-घोटाले में JPC जांच नहीं होगी, तब तक मोदी जी अपने A1 मित्र की मदद करते रहेंगे और देश की संवैधानिक संस्थाएं तार-तार होती रहेंगी.’

ये भी पढ़ें: Explainer: क्या फिर डिप्टी CM बन सकते हैं मनीष सिसोदिया? जानिए क्या है इसमें कानूनी दावपेंच?

Advertisment

बीजेपी ने खड़े किए सवाल

हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के रिलीज होने के समय को लेकर विपक्ष पर ही सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि, ‘पिछले कुछ सालों में जब भी संसद सत्र शुरू होता है. कोई विदेशी रिपोर्ट जारी हो जाती है.’

ये भी पढ़ें: Explainer: क्या होता है कैलिफोर्नियम, जो दुनिया को तबाह करने की रखता है ताकत, बिहार में मिलने से मचा हड़कंप!

Advertisment

‘भ्रम फैलाना चाहता है विपक्ष’

उन्होंने आगे कहा, ‘संसद सत्र से ठीक पहले जनवरी में हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट आई थी. उस दौरान भी संसद सत्र चल रहा था. विपक्ष के विदेश से ऐसे संबंध हैं कि वे भारत के हर संसद सत्र के दौरान अस्थिरता और अराजकता पैदा करते हैं. वे भ्रम फैलाकर भारत में आर्थिक अराजकता पैदा करना चाहते हैं. अब वे सेबी पर हमला कर रहे हैं.’  

हिडनबर्ग की नई रिपोर्ट में क्या? 

Advertisment

हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गई हैं. उनमें जुबानी जंग छिड़ी हुई है. आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. कांग्रेस बीजेपी से और बीजेपी कांग्रेस से सवाल पर सवाल पूछ रही है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच को घेरा है. रिपोर्ट में दावा किया है कि दोनों के पास गौतम अडानी के 'पैसे की हेराफेरी' में इस्तेमाल किए गए दो ऑफशोर फंड में हिस्सेदारी थी. हालांकि सेबी प्रमुख और अडानी ने आरोपों का खंडन किया है.

ये भी पढ़ें: Explainer: हिंदुओं की हुंकार, 'हरे राम-हरे कृष्ण' के जयकारे से कांपी बांग्लादेश की धरती! समझें- मायने

SEBI Congress chief Mallikarjun Kharge congress BJP Narendra Modi Hindenburg Report Adani Hindenburg Case
Advertisment
Advertisment