Advertisment

ममता बनर्जी के सुलगते बयान पर INDIA गठबंधन दो फाड़, पक्ष-विपक्ष में खिंची बयानों की तलवारें

आख‍िर ऐसे समय में जब लोकसभा में इंड‍िया गठबंधन ने बेहतर प्रदर्शन क‍िया और राज्‍यों में भी इंड‍िया गठबंधन की सरकारें बन रही हैं, तब ऐसा बयान इंड‍िया गठबंधन के साथी ही दे रहे हैं.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
mamata banerjee
Advertisment

बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी  ने INDIA गठबधंन को लेकर बड़ा दावा क‍िया है. ममता ने कहा क‍ि जो इंड‍िया गठबंधन उन्‍होंने तैयार क‍िया था, यद‍ि उसकी कमान मुझे म‍िलती है तो वह गठबंधन को बंगाल से भी चला सकती हैं. यह बात कहकर ममता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सीधा हमला कर द‍िया है. अभी इंड‍िया गठबंधन की कमान कांग्रेस के पास है. 

ममता बनर्जी  के इस बयान से स‍ियासत का पारा हाई हो गया है. इस बयान के पक्ष और व‍िपक्ष में नेता बयानबाजी कर रहे हैं. कुछ नेता इसके पक्ष में हैं तो कुछ व‍िरोध में. आख‍िर जून 2023 में बने इंड‍िया गठबंधन में ऐसी क्‍या बात हो गई क‍ि ममता बनर्जी ने ऐसा बयान द‍िया? इससे पहले भी इस बात की चर्चा तृणमूल सांसद व लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक कल्याण बनर्जी और तृणमूल सांसद कीर्ति आजाद भी कर चुके हैं . 

'INDIA का दायित्व मिलने पर मैं इसे बंगाल से भी चला सकती हूं'

ममता बनर्जी ने यह बात एक टीवी चैनल के इंटरव्‍यू में कही थी.ममता ने कहा, "अभी जो लोग INDIA का नेतृत्व कर रहे हैं, वे इसे ठीक से चला नहीं पा रहे हैं. वे लोग मुझे पसंद नहीं करते, लेकिन मैं सभी राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दलों के संपर्क में हूं और उन सबसे अच्छे संबंध बनाकर चलती हूं.INDIA का दायित्व मिलने पर मैं इसे बंगाल से भी चला सकती हूं.मैं बंगाल की मिट्टी छोड़कर कहीं नहीं जाना चाहती. मेरा जन्म बंगाल में हुआ है और मैं यहीं अंतिम सांस लूंगी."

'मौजूदा स्थिति में INDIA गठबंधन मजबूत'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर JMM नेता मनोज पांडे ने कहा, "अच्छी बात है कि उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर की है... इस तरह की बातें अगर चर्चा में आएंगी तो विचार-विमर्श होगा, बहस होगी... सर्वसम्मति से जो फैसला होगा वो मान्य भी होगा हालांकि पिछले कुछ सालों में INDIA गठबंधन का प्रदर्शन बहुत बेहतर हुआ है... मौजूदा स्थिति में INDIA गठबंधन मजबूत है, सशक्त है लेकिन अगर इस तरह की बातें सामने आएंगी तो जब गठबंधन दलों की बैठक होगी तो उस पर चर्चा होगी."

ये भी पढ़ें:  महाराष्‍ट्र की स‍ियासत में ड्रामा...शपथ से क्‍यों ब‍िदके महाविकास आघाडी के MLA

शरद पवार ने ममता का समर्थन करते हुए कहा

ममता बनर्जी के इंडिया गठबंधन के नेतृत्व वाले बयान पर शरद पवार ने ममता का समर्थन करते हुए कहा क‍ि वह देश की प्रभावी नेता हैं. ममता के पास गठबंधन का नेतृत्‍व करने की क्षमता है . टीएमसी के सांसद जागरूक और मेहनती हैं, इसल‍िए ममता को गठबंधन पर बोलने का अध‍िकार है. 

'कांग्रेस ही INDIA गठबंधन को आगे लेकर चलेगी'

वहीं, यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर कहा, "कांग्रेस ने INDIA गठबंधन को जिस तरह से चलाया है दूसरा कोई नहीं कर सकता. निश्चित तौर पर कांग्रेस ने एक बड़े भाई की भूमिका में और सबको साथ लेकर चलने की भूमिका में काम किया है और कांग्रेस ही INDIA गठबंधन को आगे लेकर चलेगी."

ये भी पढ़ें: रोहिंग्याओं से न‍िपटने का 'मास्‍टर' प्‍लान, जम्‍मू पुल‍िस के इस कदम से फैला खौफ

'ये लोग केवल मौकापरस्त हैं'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, "ममता बनर्जी को अगर ऐसा लगता है तो उन्हें नेतृत्व कर लेना चाहिए हालांकि पार्टी तो सारी बिखर ही चुकी हैं...ये लोग केवल मौकापरस्त हैं... चुनाव आया था तो साथ आए थे लेकिन चुनाव गया तो वापस लौट रहे हैं."

'ठगबंधन है जो जनता को ठगने के लिए बनाया गया'

बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने इंड‍िया गठबंधन पर ही सवाल उठाते हुए कहा, "INDIA गठबंधन शब्द का प्रयोग ठीक नहीं है... यह एक प्रकार का 'ठगबंधन' है जो जनता को ठगने के लिए बनाया गया है... चुनाव में हारते ही अखिलेश यादव और राहुल गांधी के रास्ते अलग-अलग दिखाई दे रहे हैं, ममता बनर्जी का उद्घोष भी आ चुका है... ये न कभी एक थे और न कभी एक रहेंगे. उनका एक ही उद्देश्य है, विखंडन...मैं समझता हूं कि न कभी INDIA गठबंधन था और न कभी हो सकता है. इनके रास्ते, विचार, उद्देश्य अलग-अलग हैं... इनका केवल एक ही एजेंडा था सत्ता पाओ वो भी वे पा नहीं पाए हैं."

IPL 2025: एमएस धोनी की CSK को चैंपियन बनाएंगे टीम इंडिया से बाहर चल रहे ये 3 खिलाड़ी, एक T20I में लगा चुका है शतक

 'ममता बनर्जी की किसी भी बात पर विश्वास नहीं किया जा सकता'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा, "...हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड के जो नतीजे आए हैं उसमें कांग्रेस नहीं है... राजनीतिक तौर पर कांग्रेस का अस्तित्व कम हो रहा है इसलिए ममता बनर्जी चाहती हैं कि वो नेता प्रतिपक्ष का चेहरा बन जाएं... हालांकि ममता बनर्जी की किसी भी बात पर विश्वास नहीं किया जा सकता है."

'कांग्रेस पार्टी इनके कंधों पर चढ़कर राजनीति करना चाहती है'

जेडीयू नेता के.सी. त्यागी ने कहा, "INDIA गठबंधन तार-तार हो चुका है...अब अगली लड़ाई INDIA गठबंधन और INDIA गठबंधन के जो राज्य के नेतृत्व हैं उनके बीच में होगी. उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव मोर्चा संभाले हुए हैं, कहीं ममता बनर्जी मोर्चा संभाले हुए हैं, कहीं अरविंद केजरीवाल मोर्चा संभाले हुए हैं। कांग्रेस पार्टी इनके कंधों पर चढ़कर राजनीति करना चाहती है..."

'राहुल गांधी 80-90 चुनाव हार चुके हैं'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "...जब से कांग्रेस महाराष्ट्र और हरियाणा में हारी है तब से INDI गठबंधन में किस प्रकार का विभाजन देखने को मिल रहा है वो ममता बनर्जी के बयान से पता चलता है. उन्होंने कहा है कि जो INDI गठबंधन का नेतृत्व है यानी कांग्रेस है उससे 'हो नहीं पा रहा है'... ऐसा ही बयान विपक्षी पार्टियों का भी आया है... समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस का समर्थन नहीं दिया जब वो संसद में प्रदर्शन कर रहे थे... हर जगह कांग्रेस, खासकर राहुल गांधी, जो 80-90 चुनाव हार चुके हैं अब उनके खिलाफ जनता नहीं बल्कि उनके खुद के साथी अविश्वास प्रस्ताव पारित कर रहे हैं."

क्षेत्रीय दलों को सता रहा है यह डर

आख‍िर ऐसे समय में जब लोकसभा में इंड‍िया गठबंधन ने बेहतर प्रदर्शन क‍िया और राज्‍यों में भी इंड‍िया गठबंधन की सरकारें बन रही हैं, तब ऐसा बयान इंड‍िया गठबंधन के साथी ही दे रहे हैं. 39 दलों वाले इंडिया गठबंधन के साथी मौके के अनुसार चाल चलते हैं. लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी के व‍िजयरथ को रोकने के ल‍िए जून 2023 में यह गठबंधन बना था. लोकसभा चुनाव हो चुके हैं, अब राज्‍यों में सत्‍ता भोग रहे क्षेत्रीय दलों को यह डर सता रहा है क‍ि आगे क्‍या होगा? पश्‍च‍िम बंगाल में मार्च-अप्रैल 2026 में इलेक्‍शन होना है.कयास ये भी लगाए जा रहे हैं क‍ि कांग्रेस, ममता बनर्जी के बयान से सहमत नहीं होगी और ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन को टाटा-बाय बाय कहकर चुनावी मैदान में उतरें और इंड‍िया गठबंधन से ही फाइट करें जिसमें वामदल और कांग्रेस दोनों शाम‍िल हैं. 

INDIA Bloc Meeting INDIA bloc congress India Block INDIA BJP Rahul Ganhi Mamata Banerjee
Advertisment
Advertisment
Advertisment