कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर पर जारी प्रदर्शन में छात्रों की पिटाई के मामले पर सियासत गरमा गई है. बीजेपी ने बुधवार को इसके विरोध में 12 घंटे के बंद का ऐलान किया है. वहीं, ममता सरकार ने अधिसूचना जारी कर कहा कि बंगाल में कल कोई बंद नहीं, सभी कर्मचारियों को दफ्तर आना है.
कर्मचारियों से बंद में शामिल नहीं होने की अपील
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार अलपन बंदोपाध्याय ने कहा कि सरकार बुधवार को किसी भी बंद की अनुमति नहीं दी है. इस बंद में किसी को भी हिस्सा नहीं लेने की अपील की गई है.राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी करके अपने सभी कर्मचारियों से बंगाल बंद में शामिल नहीं होने का आग्रह किया है. वहीं, दूसरी ओर पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फोरम ने महिला ट्रेनी डॉक्टर के लिए न्याय की मांग करते हुए 28 अगस्त को कोलकाता में एक बड़ी रैली का ऐलान किया है.
बीजेपी ने कल बंद का किया आह्वान
बीजेपी का आरोप है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया गया. वहीं, कोलकाता पुलिस की तरफ से जारी बयान में यह बताया गया है कि चार छात्र बैरिकेड तोड़ रहे थे, जिसके चलते ये कार्रवाई हुई है. दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर बड़ी संख्या में छात्र सड़कों पर उतर आए हैं. छात्रों ने पहले ही 'नबन्ना अभियान' प्रदर्शन का ऐलान किया था.