मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने भाजपा से समर्थन वापस लेने का ऐलान किया है. उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर समर्थन वापस लेने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि सीएम एन.बीरेन सिंह की अगुवाई वाली राज्य सरकार के राज्य की मौजूदा के हालात से निपटने में नाकाम रही है. ऐसे में वह तुरंत प्रभाव से अपना समर्थन वापस ले रहे हैं.
मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर कोनराड संंगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर समर्थन वापस लेने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि सीएम एन. बीरेन सिंह की अगुवाई वाली सरकार राज्य के मौजूदा हालात से निपटने में नाकाम रही हे. ऐसे में वे तत्काल प्रभाव से अपना समर्थन वापस ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: इजरायली हमले के बीच अभी-अभी ईरान ने ले लिया बड़ा निर्णय, बैठक में लिया गुप्त फैसला, लीक होने पर सजा का ऐलान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मणिपुर के ताजा हालातों को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को दिल्ली में आला अफसरों के साथ बैठक की. इस बैठक में मणिपुर में सुरक्षा हालातों को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ सोमवार को गृहमंत्री ने इस मामले पर वरिष्ठ अफसरों के संग बड़ी बैठक करने वाले हैं.
कार्यक्रमों को रद्द करके दिल्ली पहुंचे थे अमित शाह
इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह आज महाराष्ट्र से अपने राजनीतिक कार्यक्रमों को रद्द करके दिल्ली पहुंचे थे. बीते कुछ दिनों से मणिपुर में सुरक्षा के हालात चिंताजनक हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने इस दौरान केंद्र पर निशाना साधा. इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आपकी डबल इंजन सरकार की अगुवाई में मणिपुर न एक है, न सेफ है.
उन्होंने कहा, मई 2023 से मणिपुर एक अकल्पनीय दर्द, बंटवारे और हिंसा की आग में जल रहा है. यहां के लोगों का भविष्य खराब हो रहा है. खड़गे ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मणिपुर में 7 नवंबर से अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है. यहां पर हिंसा आग कई इलाकों के साथ साथ पूर्वोत्तर राज्यों की ओर बढ़ती जा रही है.