Maulana Sajid Rashid Vs Dimple Yadav: साजिद रशीदी के बयान पर भड़का मुस्लिम समाज, दे दी ये चेतावनी

डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी को मंगलवार को न्यूजरूम में सपा नेताओं ने थप्पड़ मारे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दो-तीन युवकों ने मंच पर आकर बिना किसी पूछताछ के उन पर हमला कर दिया.

डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी को मंगलवार को न्यूजरूम में सपा नेताओं ने थप्पड़ मारे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दो-तीन युवकों ने मंच पर आकर बिना किसी पूछताछ के उन पर हमला कर दिया.

author-image
Mohit Sharma
New Update

Maulana Sajid Rashid Vs Dimple Yadav:  डिंपल यादव के संसदीय क्षेत्र मैनपुरी में भी मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश दिख रहा है. ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के चीफ मौलाना साजिद रशीदी ने डिंपल यादव को लेकर जो कुछ भी बयान दिया उसके बाद चाहे संसद से लेकर सोशल मीडिया तक देखा जा रहा है कि लगातार उनके खिलाफ निंदा के शब्द सामने आ रहे हैं. जो आपत्तिजनक टिप्पणी की उसको लेकर मैनपुरी की जनता जो कि डंपल यादव यहां से सांसद हैं और उनके संसदीय क्षेत्र में यहां की जनता क्या कुछ कहती है वो जानने के लिए हमारी टीम मैनपुरी में पहुंची है. 

क्या है पूरा मामला

Advertisment

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी को मंगलवार को न्यूजरूम में सपा नेताओं ने थप्पड़ मारे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दो-तीन युवकों ने मंच पर आकर बिना किसी पूछताछ के उन पर हमला कर दिया. बीच-बचाव के बाद हमलावर भाग गए. दरअसल न्यूज नेशन पर आयोजित कार्यक्रम खत्म हो चुका था. शो के होस्ट रमेश भट्ट और हिमानी नेथानी भी अपने कागज समेट कर दर्शकों और अन्य मेहमानों को धन्यवाद दे रहे थे. तभी यह घटना हुई. हालांकि न्यूज नेशन ने इस घटना की निंदा की है. न्यूज नेशन ने कहा कि चैनल किसी भी तरह की हिंसा और हिंसक घटनाओं का समर्थन नहीं करता. 

Sajid Rashidi Slap Video Sajid Rashidi Slap Sajid Rashidi Maulana Sajid Rashidi Maulana Sajid Rashid Vs Dimple Yadav
Advertisment