Maulana Sajid Rashidi Controversy
Maulana Sajid Rashidi Controversy: मौलाना साजिद रशीदी के साथ थप्पड़ कांड क्यों हुआ? स्टूडियो में आखिरकार उनकी पिटाई क्यों हो गई? दरअसल, डिंपल यादव को लेकर साजिद रशीदी ने जो अभद्र टिप्पणी की थी इसी पर शो के मेहमानों के बीच गरमागरम बहस हुई. दर्शकों ने भी इस बहस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. लेकिन जब शो खत्म हुआ उसके फौरन बाद न्यूज़ नेशन के स्टूडियो में यह थप्पड़ कांड हो गया. अफरातफरी मच गई. हम स्टूडियो में किसी भी तरह की हिंसा की पुरजोर निंदा करते हैं. लेकिन सवाल एक है क्या शो के दौरान मौलाना रशीदी ने ऐसा भड़काऊ बयान दिया ऐसा कोई उग्र बयान दिया जिससे यह घटनाक्रम घटा और दर्शक उग्र हो गए?
मौलाना साजिद रशीदी के बोल से बवाल मच गया
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी के बोल से बवाल मच गया. मौलाना रशीदी पर महिला विरोधी होने का आरोप लग रहा है. इस विवाद को लेकर न्यूज़ नेशन ने मौलाना साजिद रशीदी को मंच देकर अपनी बात रखने का मौका दिया था. 29 जुलाई के डिबेट शो में हर पक्ष को अपनी बात रखने का पूरा मौका मिला. लेकिन शो पूरा होने के बाद स्टूडियो में मौजूद कुछ दर्शकों से मौलाना रशीदी की तीखी बहस शुरू हो गई और देखते ही देखते कुछ लोगों ने मौलाना को थप्पड़ जड़ दिए. हम साफ कर देना चाहते हैं कि स्टूडियो में किसी भी तरह की हिंसा निंदनीय है.