/newsnation/media/media_files/2025/02/27/Ppf2hpOVF3SZ4Xv3bus7.jpg)
EPFO Photograph: (Social Media)
EPFO : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO की शुक्रवार बैठक होने वाली है. इस बैठक में प्रॉविडेंड फंड यानी PF के ब्याज दर को लेकर फैसला लिया जा सकता है. जानकारों की मानें तो अगर शुक्रवार को न्यासी बोर्ड ब्याज दर को लेकर कोई निर्णय लेता है तो EPFO के करोड़ों सदस्यों को झटका लग सकता है. माना जा रहा है कि EPFO का सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी PF में जमा होने वाले पैसे पर मिलने वाले ब्याज में कटौती कर सकता है.
यह खबर भी पढ़ें-10 हजार का बोनस, 16000 रुपए सैलरी...महाकुंभ में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को योगी सरकार का इनाम
ब्याज दर को लेकर अहम बैठक आज
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार EPFO की बैठक में प्रॉविडेंड फंड पर मिलने वाला रिटर्न लास्ट फाइनेंशियल ईयर के लिए घोषित 8.25 प्रतिशत ब्याज दर से कम करने पर सहमति बन सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधिय संगठन का सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की 2024-25 के लिए प्रॉविडेंड फंड योगदान पर ब्याज दर पर चर्चा के लिए 28 फरवरी यानी शुक्रवार को मीटिंग होने वाली है. रिपोर्ट में कहा गया है कि EPFO की तरफ से निर्धारित ब्याज दर मौजूदा दर के आसपास ही रह सकती है, जिसमें मामूली से गिरावट की संभावना ज्यादा है.
ब्याज दर 8.20 से 8.25 के आसपास रहने का अनुमान
मीडिया रिपोर्ट में आगे कहा गया कि ब्याज दर 8.20 से 8.25 के आसपास रह सकती है. कहा गया कि पिछले एक साल में बॉन्ड यील्ड में कमी आई है, जो आगे भी जारी रहने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड की इंवेस्टमेंट कमेटी ने हाल ही में EPFO की आय और व्यय प्रोफाइल पर चर्चा करने के लिए मीटिंग बुलाई थी, जिससे EPF रेट की सिफारिश की जा सके. इस मीटिंग में ब्याज दर में गिरावट लाने को लेकर भी चर्चा हुई थी, जिसके पीछे की बड़ी वजह एक साल से बॉन्ड यील्ड में कमी आना है.
यह खबर भी पढ़ें- Universal Pension Scheme : मोदी सरकार ला सकती है नई पेंशन स्कीम, हर व्यक्ति को मिलेगा लाभ
पेंशन को लेकर भी घोषणा संभव
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि EPFO को लेकर कोई भी फैसला सीबीटी करता है. वर्तमान में केंद्रीय श्रम मंश्री मनसुख मंडाविया इसके चेयरमैन हैं. इससे पहले EPFO वर्किंग कमेटी की बैठक 26 फरवरी को हुई थी. जबकि शुक्रवार को होने वाली बैठक में ब्याज दर के अलावा पेंशन को लेकर भी कोई घोषणा हो सकती है.