जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पार्टी की करारी हार हुई है. इसके बाद मुफ्ती ने एक बड़ा फैसला किया है. महबूबा मुफ्ती ने तत्काल प्रभाव से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (JKPDP) के पूरे ढांचे को भंग कर दिया है.
पार्टी के ढांचे को भंग करने के बाद मुफ्ती ने कहा कि वह जल्द पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार करके नए पदाधिकारी, विभिन्न विंग और निकायों का गठन करेंगी.
जम्मू-कश्मीर चुनाव का ऐसा रहा रिजल्ट
बता दें, जम्मू-कश्मीर में 90 सीटों विधानसभा चुनाव हुए थे. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को 49 सीटें मिली थी. वहीं, भाजपा ने 29 सीटें जीती थीं. वहीं, पीडीपी को तीन और आम आदमी पार्टी ने एक सीट अपने नाम की थी. वहीं अन्य के खाते में सात सीटें गई थीं.
पढ़ें जम्मू-कश्मीर से जुड़ी अन्य खबरें
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने हाल ही में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर इस्लामाबाद भारत के साथ दोस्ती रखना चाहता है तो उसे आतंकी घटनाएं रोकनी होंगी. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बातचीत कैसे संभव है. पाकिस्तान हमारे निर्दोषों को मारते हैं फिर कहते हैं बातचीत करें. जब तक पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में हत्याएं बंद कर नहीं करता, तब तक दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच किसी भी प्रकार की बातचीत संभव नहीं है. पढ़ें पूरी खबर