Jyotiraditya Scindia on Manipur Violence: पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में जारी हिंसा के बीच केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मणिपुर में मैतेई और कुकी दोनों समुदायों को एक साथ रहना और सह-अस्तित्व में रहना सीखना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक को विविधता में एकता के सिद्धांत का पालन करना चाहिए. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ये बात नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स फेस्टिवल के दौरान मीडिया से बातचीत में कही.
कई दशकों से बना हुआ है ये मुद्दा- सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मणिपुर में ये एक ऐसा मुद्दा है जो पिछले कई दशकों से बना हुआ है. हम सभी आशा करते हैं कि दोनों पक्ष निश्चित रूप से शांति से रहेंगे और एक साथ आएंगे. उन्होंने कहा कि दोनों समुदायों को एक साथ रहना चाहिए और सह-अस्तित्व में रहना सीखना चाहिए. वहीं पूर्वोत्तर के विकास के बारे में बात करते हुए सिंधिया ने कहा कि, जिन 25,000 गांवों में मोबाइल फोन नेटवर्क नहीं है, उम्मीद है कि अगले साल तक मोबाइल सेवाओं से जोड़ दिया जाएगा. सिंधिया ने कहा कि उत्तर पूर्व वर्तमान में भारत का पहला स्तंभ बन गया है.
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार ने एक ही झटके में खत्म कर दी करोड़ों माता-पिता की टेंशन, इस योजना से बच्चों को मिलेंगे 3 करोड़ रुपये
पूर्वोत्तर के विकास पर बोले केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि रेलवे में निवेश 11 गुना बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि, "हमारे पास उत्तर पूर्व में नौ हवाई अड्डे थे. आज हमारे पास उत्तर पूर्व में 17 एयरपोर्ट हैं. मेरे अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में एक भी हवाई अड्डा नहीं था. आज अरुणाचल में तीन एयरपोर्ट और सिक्किम के पास भी अपना हवाई अड्डा है. कनेक्टिविटी 900 से बढ़ गई है. प्रति सप्ताह लगभग 1900 उड़ानों की सेवा यहां से मिलती है."
ये भी पढ़ें: PM Modi US Visit: क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होने अमेरिका पहुंचे PM मोदी, स्वागत के लिए बाइडेन ने भेजा ये खास संदेश
मणिपुर में पिछले साल मई से जारी है हिंसा
बता दें कि मणिपुर में पिछले साल मई में हिंसा भड़क गई थी. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में हिंसा में थोड़ी कमी आई, लेकिन सितंबर की शुरुआत में एक बार फिर से राज्य हिंसा की चपेट में आ गया. मणिपुर में ये हिंसा राज्य की बहुसंख्यक मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति (ST) दर्जे की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च निकाले जाने के बाद भड़की थी. हिंसा का ये दौर 3 मई 2023 से जारी है. इस हिंसा में कुकी और मैतेई दोनों समुदायों के सदस्यों और सुरक्षा कर्मियों समेत 220 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म में हुई एक क्रिकेट सुपरस्टार की एंट्री, नाम सुनकर उछल पड़ेंगे