Advertisment

मणिपुर में हिंसा भड़कने के बाद कल पहली बार दिल्ली में मैतेई, कुकी, नागा विधायकों की बैठक

Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा भड़कने के बाद पहली बार राज्य के मैतई, कुकी और नागा विधायकों की बैठक होने जा रही है. ये बैठक राजधानी दिल्ली में मंगलवार (15 अक्टूबर) को होगी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Manipur Violence 14 Oct

मणिपुर हिंसा (File Photo)

Advertisment

Manipur Violence: पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में पिछले साल शुरू हुई हिंसा अभी भी पूरी तरह से थमी नहीं है. राज्य में आए दिन हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आती रहती हैं. इस बीच मैतई, कुकी और नागा समुदाय के कई विधायकों की कल दिल्ली में बैठक होने जा रही है. ये पहला मौका है जब मणिपुर में हिंसा भड़ने के बाद तीनों समुदाय के विधायकों की बैठक होगी. यह बैठक का आयोजन केंद्रीय गृह मंत्रालय और अधिकारियों की देखरेख में होगा.

नागा समुदाय के तीन विधायक होंगे बैठक में शामिल

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस बैठक नागा समुदाय के तीन विधायक शामिल होंगे. जबकि बैठक में शामिल होने वाले मैतेई और कुकी समुदाय के  विधायकों की सटीक संख्या का अभी तक पता नहीं चला है. एक अधिकारी ने बताया कि, "ये बैठक युद्धरत समुदायों के बीच बातचीत को सुविधाजनक बनाने और संकट का समाधान तलाशने के केंद्र के प्रयासों का हिस्सा है."

ये भी पढ़ें: 7th Pay Commission: अब करोड़ों निजी कर्मचारियों को मिली दोहरी खुशी, दिवाली से पहले सैलरी में होगी 6000 रुपए की बढ़ोतरी!, खुशी का माहौल

हिंसा में मारे जा चुके हैं अब तक 200 से ज्यादा लोग

बता दें कि मणिपुर में पिछले साल यानी मई 2023 में मैतई और कुकी समुदाय के बीच हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में अब तक 200 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. जबकि हजारों लोगों को अपना घर छोड़कर दूसरे इलाकों में पलायन करना पड़ा है. लोकसभा चुनाव के समय हिंसा में थोड़ी सी कमी देखने को मिली लेकिन सितंबर की शुरुआत में हुए ड्रोन हमलों के बाद इस हिंसा की आग ने फिर से राज्य को अपनी चपेट में ले लिया. लेकिन सुरक्षा बलों ने इसे अधिक फैलने से रोक लिया. हालांकि अभी भी सुरक्षा बल आए दिन राज्य में छापेमारी कर विस्फोटक और हथियार बरामद करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: बहराइच हिंसा में युवक की मौत के बाद मामला गर्माया, इंटरनेट सेवाएं बंद, सीएम योगी ने दिए निर्देश

सत्तारूढ़ पार्टी के हैं नागा विधायक

एक आधिकारिक सूत्र के मुताबिक, कल नई दिल्ली में होने वाली बैठक में नागा पक्ष से, तीन विधायक - अवांगबौ न्यूमाई, एल दिखो और राम मुइवा शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि विधायक मुइवा इस समय एक निजी मुद्दे पर दिल्ली पहुंचे हैं. बता दें कि तीनों विधायक राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के सहयोगी नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) से हैं. सूत्र के मुताबिक, "कुछ मैतेई विधायक, जिनमें से सभी भाजपा से हैं, पहले ही नई दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं, जबकि अन्य आज दिल्ली के लिए रवाना होंगे."

ये भी पढ़ें: IndiGo: एअर इंडिया के बाद इंडिगो के दो विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी

Manipur violence Meitei community violence in Manipur kuki community north east news
Advertisment
Advertisment
Advertisment