Mohana Singh: भारत की बेटियां हर क्षेत्र में नाम कमा रही है. भारत की पहली महिला फाइटर्स में से एक स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह ने एक और उपलब्धि हासिल की है. दरअसल, मोहाना सिंह अब भारतीय वायु सेना के विशिष्ट 18 'फ्लाइंग बुलेट्स' स्क्वाड्रन में शामिल हो गई हैं, इसी के साथ वह इस स्क्वाड्न में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं. जो अब भारत के स्वदेशी 'मेड इन इंडिया' एलसीए तेजस फाइटर जेट के स्क्वाड्रन का संचालन कर रही हैं.
तरंग शक्ति अभ्यास में लिया था भाग
बता दें कि स्क्वाड्रन लीटर मोहना सिंह ने हाल ही में जोधपुर में किए गए अभ्यास 'तरंग शक्ति' में भी भाग लिया था. जहां वह तीनों सेनाओं के तीन उप प्रमुखों की ऐतिहासिक उड़ान का हिस्सा थीं. इसी के साथ अब वह एलसीए तेजस फाइटर जेट में उड़ान के दौरान भारतीय सेना और नौसेना के उप प्रमुखों को निर्देश देती नजर आईं.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: चेन्नई टेस्ट में ये तीन खिलाड़ी बनेंगे बांग्लादेश का काल, टीम इंडिया को दिला सकते हैं आसान जीत
एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने अकेले भरी उड़ान
यही नहीं अभ्यास सत्र के दौरान वायु सेना के उप प्रमुख एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने एलसीए तेजस फाइटर प्लेन में अकेले उड़ान भरी. उनके अलावा अन्य दो उप प्रमुखों- लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि और वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन ने भी दो लड़ाकू पायलटों के साथ ट्रेनर विमान से उड़ान भरी. जानकारी के मुताबिक, इस अभ्यास को रक्षा बलों द्वारा संयुक्त रूप से "मेक इन इंडिया" का समर्थन करने के सबसे बड़े संदेशों में से एक के रूप में देखा गया.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के लिए मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 11.11 प्रतिशत वोटिंग, किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा पड़े वोट
मोहना सिंह ने 2016 में रचा था इतिहास
बता दें कि मोहना सिंह ने साल 2016 में भावना कंठ और अवनी चतुर्वेदी के साथ पहली महिला लड़ाकू पायलट के रूप में भारतीय वायु सेना में शामिल होने के बाद इतिहास रचा था. बता दें कि हालांकि इससे पहले महिला पायलट 1991 से ही भारतीय वायुसेना में हेलीकॉप्टर और परिवहन विमान उड़ा रही हैं. 2016 में ऐसा पहली बार हुआ जब सरकार ने महिलाओं को लड़ाकू जेट कॉकपिट में अनुमति देने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें: अमेरिका में भी छाए PM मोदी: चुनाव प्रचार के बीच डोनाल्ड ट्रंप बोले- अगले सप्ताह मिलूंगा, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान
राजस्थान के झुंझनू की रहने वाली हैं मोहना सिंह
स्क्वाड्रन लीडर भावना कंठ और स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी अब पश्चिमी रेगिस्तान में Su-30 MKI फाइटर जेट उड़ा रही हैं. जबकि अभी तक मोहना सिंह मिग-21 उड़ा रही थीं. हाल ही में उन्हें पाकिस्तान की सीमा के साथ गुजरात सेक्टर में नलिया हवाई अड्डे पर तैनात एलसीए स्क्वाड्रन में तैनात किया गया था. मोहना सिंह राजस्थान के झुंझुनू जिले से आती हैं. उनके दादा एविएशन रिसर्च सेंटर में फ्लाइट गनर थे और पिता भारतीय वायुसेना में वारंट ऑफिसर हैं.