Advertisment

Alert: खाने-रहने का कर लो इंतजाम, Corona के बाद अब देश में इस Virus से लगेगा Lockdown!

भारत में कोरोना वायरस के समय जिस तरह से लॉकडाउन के हालात बन गए थे, देश में एक बार फिर वैसे ही हालात बनते नजर आ रहे हैं. इसके पीछे कारण यह है कि देश में एक खतरनाक वायरस की

author-image
Mohit Sharma
New Update
Lockdown

Alert: खाने-रहने के कर लो इंतजाम, Corona के बाद अब देश में इस Virus से लगेगा Lockdown!

Advertisment

Monkeypox Virus: कोरोना महामारी का दौर तो आप सबको याद होगा, लेकिन इन दिनों देश में एक नई तरह की महामारी फैल रही है. जिसका नाम है मंकी पॉक्स. मंकी पॉक्स के 16 से 17 देशों में फैलने की खबर है, जिसमें भारत का नाम भी शामिल हो चुका है और ऐसे में भारत भी अब अलर्ट मोड पर है. डब्ल्यूएचओ की तरफ से सबसे हाई लेवल की अलर्ट को जारी कर दिया गया है. कहा यह जा रहा है कि इस बीमारी को लेकर भारत देश भी अब सतर्क हो जाए और इसी के मद्देनजर तैयारियां भी देश की तरफ से युद्धस्तर पर जा रही है.  जगह-जगह जो सार्वजनिक स्थान है. वहां पर टेस्टिंग की व्यवस्था कराई जा रही है.

यह खबर भी पढ़ें-  यहां एक किलो मूंगफली के रेट में मिलता है 3 किलो काजू! बात भारत के इस शहर की

मंकी पॉक्स को लेकर भारत में अलर्ट

इसके अलावा लोगों से सुरक्षा के तमाम मानकों का पालन करने की बात कही जा रही है. बड़ी खबर यह है कि मंकी पॉक्स की टेस्टिंग के लिए आरटीपीसी आर किट का निर्माण अब भारत में भी हो चुका है. यानी कि अब स्वदेशी किट से ही 40 मिनट के भीतर आपको पता चल जाएगा कि आप मंकी पॉक्स के शिकार हुए हैं या नहीं. आपको बता दें कि एक स्वदेशी कंपनी की तरफ से इसका निर्माण किया गया है. कहा यह जा रहा है कि 40 मिनट के अंदर यह आपको रिजल्ट दे देगा. मंकी पॉक्स से संबंधित अगर कोई भी लक्षण आपके शरीर में है तो आरटीपीसी आर टेस्ट के तहत आपको इस बात की जानकारी हो जाएगी कि आप मंकी पॉक्स से जूझ रहे हैं या नहीं. आपको बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान भी पहले विदेशी कंपनियों के किट से आरटीपीसी आर टेस्ट या अलग-अलग तरह के टेस्ट को पूरा किया जाता था. लेकिन बाद में स्वदेशी मशीन बनाई गई और इसी के तहत मंकी पॉक्स के लिए भी आरटीपीसीआर मशीन जो है वह अपने देश में तैयार तैयार की जा चुकी है. 40 मिनट के भीतर यह रिजल्ट बता देगा.

यह खबर भी पढ़ें-  CCTV में कैद हुआ Kolkata Doctor Case का VIDEO! देखकर कर कांप उठेगा कलेजा

मंकी पॉक्स के क्या हैं लक्षण

मंकी पॉक्स के कुछ लक्षणों की बात करें तो सर में दर्द होना और चिकन पॉक्स जैसे होते हैं वैसे फोड़े शरीर पर होना. इसके अलावा तेज बुखार. कहा जाता है कि किसी जानवर के काटने खरोच या फिर तरल पदार्थों का अधिक सेवन करने से भी होता है. इसके बहुत सारे अन्य लक्षण भी हैं. हालांकि मौत की दर 3 प्रतिशत ही बताई जा रही है. लेकिन यह गंभीर बीमारी है, जिसकी वजह से लोगों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसीलिए भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कोशिश लगातार की जा रही है कि पहले से ही देश में अलर्ट जारी किया जाए और अलर्ट के मद्देनजर तैयारियां भी पूरी की जा रही है. ताकि लोगों को सुरक्षा मानकों के बारे में तो जानकारी दी ही जाए.

lockdown monkeypox virus monkeypox virus symptoms
Advertisment
Advertisment
Advertisment