/newsnation/media/media_files/wiXalfP3qdpDdKYtfo8G.jpg)
Bangladesh violence
बांग्लादेश में हिंसा जारी है. यह हिंसा बीते कुछ समय से चल रही है. अराजकता में धार्मिक अल्पसंख्यक उपद्रवियों का निशाना बन रहे हैं. लगातार हमले और मंदिरों में तोड़फोड़ के खिलाफ हजारों हिंदुओं ने प्रदर्शन भी कर दिया है. इस बीच देश की नई अंतरिम सरकार में गृह विभाग के सलाहकार शकावली एम सखावत हुसैन ने हिंदुओं से इसके लिए माफी भी मांगी है. साथ ही उन्होंने शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग पर हिंसा फैलाने के आरोप लगाते हुए कार्यवाई की चेतावनी दी है.
यह खबर भी पढ़ें - अभी-अभी भारत के लिए आई खुशखबरी, Bangladesh संकट के बीच हाथ लगी बड़ी सफलता
हिंदुओं से हाथ जोड़कर मांगी माफी
शकावली ने देश के हिंदू समुदाय से उनकी रक्षा करने में विफलता के लिए माफी मांगते हुए कहा कि ये जिम्मेदारी ना सिर्फ सरकार बल्कि बहुसंख्यक की भी है. हम अपने फर्ज को पूरा करने में नाकामयाब रहे हैं. हुसैन ने कहा कि चीजें ठीक हो रही हैं और उम्मीद है कि हालात जल्द ही बेहतर हो जाएंगे. शकावली शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के नेताओं
को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि लोग किसी भी तरह से अव्यवस्था पैदा करने की कोशिश करेंगे तो उनसे शक्ति से निपटा जाएगा. शेख हसीना के इस्तीफे और संसद भंग होने के बाद मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनी है.
यह खबर भी पढ़ें- लो जी जारी हो गई Ayushman Scheme की लिस्ट, तुरंत चेक करें अपना नाम...5 लाख रुपए तक का मिलेगा फ्री इलाज
नई सरकार की ओर से हिंसा बंद करने की अपील
नई सरकार की ओर से हिंसा बंद करने की कई अपील भी हो चुकी है. लेकिन देश में अराजकता रुकने का नाम नहीं
ले रही है. देश में हिंदू बीते एक हफ्ते से लगातार हिंसा का सामना कर रहे हैं. कई जगहों पर मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाए भी सामने आई हैं. इसको लेकर बांग्लादेश के हिंदुओं में गुस्सा है. चटगांव और डाका समेत कई बड़े शहरों में हिंदुओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया है. वहीं बांग्लादेश में प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनी है, मोहम्मद यूनुस ने भी हिंसा की घटनाओं पर चिंता जताई. पीएम पद के समकक्ष मुख्य सलाहकार के रूप में शपथ लेने वाले यूनुस ने देशवासियों से हिंसा रोकने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पटरी पर लाना उनकी प्राथमिकता है.